Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Government Hospital : सरकारी अस्पतालों को जल्द मिलेंगे 137 नए डाक्टर, नियुक्तियों की कवायद शुरू

777 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के लिए पिछले साल अगस्त में शुरू की गई थी प्रक्रिया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़

हरियाणा के सरकारी अस्पतालों को जल्द ही 137 नए डाक्टर मिलेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल आफिसर के शेष पदों की भर्ती का परिणाम घोषित करने के बाद नव चयनित डाक्टरों की नियुक्तियों को लेकर कवायद शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों के 1506 पद रिक्त हैं। इनमें से 777 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के लिए पिछले साल अगस्त में प्रक्रिया शुरू की गई थी। 5994 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की, लेकिन चयनित किए गए 777 डाक्टरों में से 206 ने नौकरी ज्वाइन करने की बजाय आगे की पढ़ाई करना ही बेहतर समझा। इसके कारण उन्होंने पास होने के बावजूद नौकरी ज्वाइन नहीं की। इसके चलते सिर्फ 571 डाक्टरों को ही ज्वाइनिंग कराने का काम शुरू किया गया।

शेष पदों को भरने के लिए 21 और 28 अप्रैल को दस्तावेजों के सत्यापन और बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए बुलाया गया था। अब इसका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। कसौटी पर खरे उतरे नवचयनित डाक्टरों को जल्द अस्पतालों में ज्वाइन कराया जाएगा।

Advertisement
×