हरियाणा सरकार ने 22 जिलों की मार्केट कमेटियों में चेयरमैन- वाइस चेयरमैन की नियुक्ति
लंबे समय से मार्केट कमेटियों में रिक्त पड़े चेयरमैन और वाइस-चेयरमैन पदों के इंतजार को समाप्त करते हुए हरियाणा सरकार ने नवरात्रों के शुभ अवसर पर 22 जिलों की मार्केट कमेटियों में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर राजनीतिक तोहफ़ा दिया है। अंबाला जिले की मार्केट कमेटी में जसविंदर सिंह को चेयरमैन और गुलशन कुमार को वाइस-चेयरमैन बनाया गया है। इसके अतिरिक्त नन्हौला कमेटी में गुरचरण सिंह और योगेन्द्र मोहन को जिम्मेदारी मिली है। साहा कमेटी में जसमेर सिंह और मनजीत सिंह, बराड़ा कमेटी में कुलराज और देवेंद्र बंसल नियुक्त किए गए हैं। शहजादपुर की मार्केट कमेटी में गोपाल मित्तल को अध्यक्ष और जगदीप सिंह, नारायणगढ़ में नरेंद्र राणा और भूषण अग्रवाल, अंबाला कैंट में बलविंदर सिंह और सुरेंद्र भाटिया को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
सिरसा और पंचकूला जिलों में राजनीतिक तोहफा
सिरसा जिले की डिंग कमेटी में रविंदर सिंह और मनोज कुमार खुराना, ऐलनाबाद में भगवान सिंह और चन्द्र प्रकाश, रानियां में ललित मोहन पोपली और स्वर्ण सिंह अभोली, सिरसा कमेटी में इंदरपाल और जनक राज शेरपूरा, पंचकूला जिले के बरवाला में देशराज पोसवाल और अक्षय कुमार कौशल, पंचकूला कमेटी में सुरेंद्र शर्मा और ओमप्रकाश सिंगला, रायपुरानी में पंचराम और अरविंद सिंगला को प्रधानी व उपप्रधानी का पद मिला है।
रेवाड़ी, जींद और सोनीपत की कमेटियां भी सक्रिय
रेवाड़ी के कोसली में महेश यादव और दिनेश गोयल, रेवाड़ी में अनिल सैनी और दीपक मंगला, जींद में मनीष बबलु गोयल और हरिदास, जुलाना में मनोज कुमार और प्रवीण, उचाना में सुरेंद्र कुमार और प्रवीण, पिल्लूखेड़ा में रोहतास और सोनू, सफीदों में चंद्र सिंह सैनी और मदन गोयल, नरवाना में अमित ढाकल और सत्य प्रकाश सैनी, अलेवा में रामपाल भारद्वाज और शमशेर सैनी, सोनीपत में अरूण चौहान और संजय वर्मा, खरखौदा में आनंद सिंह दहिया और गुलशन ठेकेदार, गन्नौर में निशांत छौक्कर और योगेश कौशिक, गोहाना में कृष्ण सैनी और राजेंद्र किरदार को मार्केट कमेटी की कमान मिली है।
गुरुग्राम, हिसार और फतेहाबाद में भी नियुक्तियां
गुरुग्राम के फरूखनगर में दौलतराम और कंवरपाल चौहान, गुरुग्राम में मनीष यादव और राजेंद्र अग्रवाल, दौलतपुर में मनोज यादव और श्यामलाल, सोहना में दयाराम लोहिया और अशोक बंसल को पद दिए गए हैं। हिसार के हांसी में दिनेश धवन और सुरजीत, नारनौंद में उदय सिंह लोहान और वीरेंद्र शर्मा, बास में शमशेर सिंह और आज़ाद शर्मा, बरवाला में प्रवीण सैनी और रौशन घनघस, उकलाना में इंद्र सिंह ओला और आनंद जैन, आदमपुर में ठाकर दास पवार और रितु, हिसार कमेटी में सुरेंद्र सिंह और अनिल को नियुक्त किया है। फतेहाबाद में धरसौल में राम मेहर और लाला हेमराज, टोहाना में जगजीत सिंह और लक्ष्मण बंसल, जाखल में बिंदर सिंह और कंवल कृष्ण सिंगला, भूना में राजीव नाहला और कैलाश बंसल, भट्टू कलां में प्रदीप मंधान और योगराज शर्मा, फतेहाबाद में जगदीश जाखड़ और इंदर गावरी, रतिया में धर्मपाल शर्मा और कुलवंती सैनी को भी पदों पर नियुक्त किया गया है।
रोहतक और कुरुक्षेत्र की कमेटियों में भी राजनीतिक संतुलन
रोहतक जिले की मार्केट कमेटी में अशोक चौधरी और सतीश गोयल, सांपला में उदय भान मलिक और बंसी, महम में ईश्वर सिंह और लीलू को जिम्मेदारी मिली है। कुरुक्षेत्र जिले की इस्माईलाबाद में बलबीर राणा और नसीब सिंह, पिहोवा में तरणदीप वैरच और नन्द लाल सिंगला, शाहबाद मार्कंडा में करणराज सिंह तूर और त्रिलोचन हांडा, थानेसर में सुरेश कुमार और शशिकांत जैन, लाडवा में गणेश दत्त और सुरेंद्र सिंघल, पिपली में सतीश रोड और अमीचंद, बाबैन में जसविंदर सैनी और जगदीश लाल को भी मार्केट कमेटियों का नेतृत्व सौंपा गया है।
भिवानी जिले में नेतृत्व की नई छवि
भिवानी में चेयरमैन और वाइस-चेयरमैन के रूप में रवि महमिया और रामचंद्र टांडी को नियुक्त किया गया है। जुई में मीर सिंह और दीपक, लोहारू में संजय नेहरा और सुभाष सैनी, सिवानी में संजय राहड और पूजा रानी, तोशाम में चरणदेव मेहचा और सचिन को पदभार सौंपा गया है। भिवानी में कृष्ण लाल और संजय मेहता, बवानीखेड़ा में राजेन्द्र कुमार और पतराम को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चरखी दादरी मार्केट कमेटी के सतेन्द्र परमार और मोहन लाल, झज्जर में सत्यवीर सिंह और जसबीर सिंह, बहादुरगढ़ में विनोद कौशिक और प्रदीप गुप्ता, बेरी में राजेंद्र शर्मा और अशोक गोयल, पलवल में पंकज विरमानी और संदीप गोयल, होडल में जगमेंदर सिंह और पवन शर्मा, हथीन में देवी सिंह डागर और राकेश गर्ग, हसनपुर में राम बैंसला और पवन पुनिया को चेयरमैन व वाइस चेयरमैन बनाया गया है।
नूंह और यमुनानगर जिले में भी नियुक्तियां
नूंह की मार्केट कमेटी में चेतराम और थान सिंह, पुन्हाना में महादेव पटेल और संजय गर्ग, फिरोज़पुर झिरका में महावीर सैनी और तेजपाल, तावड़ू में मुकेश यादव और प्रेम सैनी, यमुनानगर के सढ़ौरा में नवीन कुमार और सुनीता गर्ग, सरस्वती नगर में जसविंदर सैनी और सतीश कुमार, बिलासपुर में विपन सिंगला और सूरजभान सैनी, जगाधरी में विपुल गर्ग और थट सिंह, प्रताप नगर में कैलाश शर्मा और योगेश कुमार को चेयरमैन और वाइस-चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यमुनानगर कमेटी में राकेश त्यागी और मोहित बंसल, रादौर में रूपिंदर सिंह माली और बंसीलाल को भी पद मिले हैं।
डबवाली, महेंद्रगढ़ और कैथल के बाजार भी मजबूत हुए
डबवाली उपमंडल की कालांवाली मार्केट कमेटी में सतपाल और मोहनलाल, डबवाली में सतीश जग्गा और अमिलाल पारिख को नियुक्त किया गया है। महेंद्रगढ़ जिले की अटेली में शिवरतन और राकेश कुमार अग्रवाल, कनीना में अरुणा कौशिक और आशीष कुमार, महेंद्रगढ़ में भागीरथ और कृष्ण, नारनौल में बाबूलाल और सुरेश चंद्र चौधरी, नांगल चौधरी में रमाशंकर और राधेश्याम सैनी को पद मिले हैं। कैथल जिले में विजेंदर रोड और जयसिंह, पुंडरी में सुभाष हजवाना और देवी दयाल बरसाना, ढांड में सतीश शर्मा और राम नारायण, कलायत में राज किशन राणा और ऋषि पाल, राजौंद में विजेंद्र सिंह और राजेश कुमार, चीका में जगमाल राणा और मांगे राम जिंदल, सीवन में शमशेर सैनी और विक्रम अनजान, पाई में राजेन्द्र कृष्ण और सत्यवान ढुल को जिम्मेदारी दी गई है।
फरीदाबाद, करनाल और पानीपत में नए नेतृत्व का आगमन
फरीदाबाद में सुभाष आहूजा और सोनू शर्मा, तिगांव में राजेश्वर भाटी और श्रीपाल शर्मा, बल्लभगढ़ में संजय कुमार और कांता देवी, मोहना में संदीप तोमर और हरिओम शर्मा, एनआईटी में देविंदर भडाना और मनोज यादव, करनाल जिले की इंद्री में महेंद्र सिंह और दीपक बंसल, कुंजपुरा में दीपक सैनी और संदीप चौहान, करनाल में ईश्वर लाल और लेखराज गर्ग, घरौंडा में राजकुमार पालीवाल और राजपाल शर्मा, जुंडला में सुशील कुमार और रमेश चंद्र, असंध में प्रवीण कुमार और राम अवतार, तरावड़ी में रणदीप चौधरी और राजीव नारंग, नीलोखेड़ी में शिवनाथ कपूर और मलखान सिंह, निसिंग में रोहित और राधेश्याम, निगदू में बलराज और श्रीराम, पानीपत में बापौली में राजेन्द्र रावल और पवन कुमार, इसराणा में राजेश जागलन और विशाल गोयल, मतलोढ़ा में रमेश सैनी और अश्विनी गर्ग, पानीपत कमेटी में अवतार सिंह और बलवान शर्मा, समालखा में विनय कुमार जैन और सतवीर शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।