Haryana Government : गरीब परिवारों को तोहफा, एक क्लिक से लाभार्थियों के खातों में 7.48 करोड़ ट्रांसफर
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 5 मई।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रोएक्टिव मोड में है। विभिन्न सामजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पात्र लोगों की पेंशन अपने आप ही बन रही है। लोगों को पहले की तरह दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को यहां विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आयोजित वित्तीय सहायता वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू, समाज कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. अनुपमा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
सीएम ने एक क्लिक से विभिन्न सामजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 24695 नए लाभार्थियों को उनकी पहली पेंशन सीधी उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की। इन सभी लाभार्थियों को कुल 7 करोड़ 48 लाख रुपये की राशि भेजी है। विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों से पेंशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।
अप्रैल में इन योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत 24695 नए लाभार्थियों को कुल 7.48 करोड़ रूपये की पेंशन राशि सोमवार को सीएम ने जारी की। अब प्रदेश में इन पेंशन योजनाओं के तहत लाभार्थियों की कुल संख्या 35 लाख 16 हजार 814 हो गई है। प्रतिमाह पेंशन योजनाओं पर एक हजार 60 करोड़ से अधिक का खर्चा हो रहा है। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के 17 हजार 407 नए पात्र इसमें शामिल हुए हैं।