मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा को मिले 6 नये आईएएस अधिकारी

संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2024-25 के अंतिम परिणाम और कैडर आवंटन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही हरियाणा को छह नये आईएएस अधिकारी मिले हैं। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने हाल ही...
Advertisement

संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2024-25 के अंतिम परिणाम और कैडर आवंटन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही हरियाणा को छह नये आईएएस अधिकारी मिले हैं। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने हाल ही में राज्यों को भेजे पत्र में बताया कि इन छह पदों में से केवल दो पद ही हरियाणा के मूल निवासियों को मिल पाए, जबकि शेष चार पद अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवंटित हुए हैं।

डीओपीटी ने 21 मई, 2025 को ही राज्यों को यह सूचित कर दिया था कि हरियाणा को कुल छह आईएएस रिक्तियां मिलेंगी। इनमें चार आउटसाइडर और दो इनसाइडर सीटें शामिल हैं। इनसाइडर कोटे में एक ओबीसी और एक एसटी पद था, लेकिन हरियाणा में एसटी आरक्षण न होने की वजह से यह सीट भी ओबीसी इनसाइडर कोटे में बदल दी गई। 7 दिसंबर को जारी आधिकारिक सूची में यूपीएससी-2024 के सफल 179 उम्मीदवारों को उनके-उनके कैडर आवंटित किए गए, जिनमें हरियाणा की छह सीटों पर चयनित अधिकारी भी शामिल हैं।

Advertisement

यूपीएससी ने सामान्य वर्ग में मध्य प्रदेश की मुस्कान श्रीवास्तव, नई दिल्ली के विशाल सिंह, हरियाणा की ही शिवानी पांचाल, उत्तराखंड के अमितेज पंगले, दिल्ली के सोहम शैलेन्द्र और हरियाणा के विवेक यादव शामिल हैं। इनमें मुस्कान, विशाल, अमितेज और सोहम आउटसाइडर श्रेणी से हरियाणा आए हैं, जबकि शिवानी और विवेक इनसाइडर कोटे से शामिल हुए। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के अधिवक्ता हेमंत कुमार ने बताया कि हरियाणा को मिले ये छह नये आईएएस अधिकारी अब राज्य प्रशासन की नई ऊर्जा और क्षमता का हिस्सा बनेंगे।

Advertisement
Show comments