Haryana Fraud Case : पॉलिसी मैच्योरिटी के नाम पर 29 लाख की ठगी करने वाला दिल्ली से काबू
Haryana Fraud Case : जिला साइबर पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में एक आरोपी को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंकज वर्मा पुत्र धन प्रकाश निवासी उत्तम नगर, दिल्ली के रूप में हुई है। थाना साइबर फतेहाबाद प्रभारी राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई शिकायतकर्ता गांव जाण्डली खुर्द के सतीश कुमार की शिकायत पर की गई।
सतीश कुमार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसने वर्ष 2018 में एचडीएफसी बैंक से एक जीवन बीमा पॉलिसी ली थी। कुछ समय बाद पॉलिसी की किस्तें न भरने पर उसे लगातार कॉल आने लगीं। 18 जुलाई 2023 को उसे एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि उसकी पॉलिसी से जुड़े 47 लाख रुपये अटके हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए 25, 500रुपए का फाइल चार्ज देना होगा।
इसपर सतीश कुमार ने बताए गए आई सी आई सी बैंक के खाते में पैसे जमा करवा दिए। इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग नंबरों से कॉल करके जी एस टी चार्ज, पेमेंट चार्ज, खाता लिमिट बढ़ाने आदि के नाम पर करीब 29लाख रुपये जमा करवा लिए।
जिस पर उसने थाना साइबर फतेहाबाद में 21नवंबर 2023को मामला दर्ज करवाया। साइबर टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और बैंक ट्रांजेक्शन ट्रेल के आधार पर आरोपी पंकज वर्मा को दिल्ली से काबू किया। पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और धोखाधड़ी में शामिल अन्य लोगों की पहचान व नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।