मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Flood : बाढ़ से निपटने की तैयारियां तेज; संवेदनशील स्थानों पर पंप और मशीनरी की तत्काल तैनाती के आदेश, नालों-नहरों की निगरानी अनिवार्य

मंत्री श्रुति चौधरी ने जिलेवार की समीक्षा, अधिकारियों को सतर्क रहने और टीमों की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश
Advertisement

Haryana Flood : हरियाणा की सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने बाढ़ और जलभराव की संभावनाओं को देखते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थलों पर तुरंत पंप, एचडीपीई पाइप और मशीनरी तैनात की जाए। उन्होंने कहा कि नालों, नहरों, बांधों और जलमग्न क्षेत्रों की चौबीसों घंटे निगरानी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके।

मंत्री श्रुति चौधरी ने बुधवार को चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ की तैयारियों और जल निकासी प्रबंधन उपायों की जिलेवार समीक्षा की। बैठक में प्रदेशभर के प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और कार्यकारी अभियंता मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों से फील्ड की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और आगे की रणनीति पर दिशा-निर्देश दिए।

Advertisement

कमी होने पर तुरंत खरीद के निर्देश

बैठक में उन्होंने कहा कि पंप और एचडीपीई पाइप की कमी की स्थिति में अधिकारी लोक निर्माण विभाग के नियमों के तहत उन्हें तुरंत खरीद सकते हैं या आवश्यकतानुसार अन्य मंडलों से उनकी व्यवस्था करें। यदि खरीद करनी पड़ी तो संबंधित जिला के डीसी रेट के अनुसार ही खरीद की जाए। इसके साथ ही सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर आपातकालीन नियंत्रण बैग (ईसी बैग) और अन्य जरूरी सामग्री भी अविलंब उपलब्ध करवाई जाए।

फील्ड विजिट का आदेश

सिंचाई मंत्री ने कहा कि सभी प्रमुख अभियंता और मुख्य अभियंता व्यक्तिगत रूप से अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा और निरीक्षण करें। वहीं अधीक्षण अभियंता (एसई) और कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के विधायकों और उपायुक्तों के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखें, ताकि बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों में किसी तरह की कमी न रहे।

सतर्कता में कोई ढिलाई नहीं

उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बाढ़ जैसी आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्षेत्रीय कर्मचारियों को पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहना होगा और किसी भी परिस्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार
Show comments