मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा के किसानों के हाथ पर अब ‘मुजरिमों सा ठप्पा’ : सुरजेवाला

कहा-भाजपा की नीतियों ने खेती को बनाया अपराध, किसान को अपराधी
रणदीप सुरजेवाला
Advertisement
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा में किसानों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार खेती-किसानी के खिलाफ भरी नफरत, अपमान और अत्याचार में अब ‘अंग्रेजी हुकूमत' को भी पीछे छोड़ चुकी है। खाद की तंगी से जूझते किसानों को राहत देने के बजाय भाजपा सरकार ने अब उन पर ‘मुजरिमों सा ठप्पा’ लगाकर उनका अपमान करने की नई परंपरा शुरू कर दी है।

सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में भाजपा एंड कंपनी की कामचोरी और मुनाफाखोरी से पहले ही खाद संकट का हाहाकार मचा हुआ है। किसान कई-कई दिनों से भूखे-प्यासे लाइनों में लगे हैं, लेकिन सरकार की संवेदना कहीं नजर नहीं आती। उन्होंने कहा कि अब तो हद यह है कि खाद लेने आए किसानों के हाथों पर मुहर लगाई जा रही है, जैसे किसी अपराधी या जेल में कैद व्यक्ति को पहचानने के लिए लगाई जाती है।

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि अन्न उपजाने वाले किसानों के हाथों पर ‘अपमान की मुहर' भाजपा की किसान विरोधी मानसिकता का जीता-जागता प्रमाण है। उन्होंने तंज कसा कि भाजपा सरकार को किसानों की मेहनत और पसीने से नहीं, बल्कि उनके अपमान और प्रताड़ना से सुकून मिलता है। सुरजेवाला ने कहा कि आज हरियाणा का किसान अपने हक की खाद के लिए लाठियां खा रहा है, महिलाएं-बुजुर्ग और नौजवान खेत-खलिहान छोड़कर लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के लिए ये सब सामान्य हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान मुनाफाखोरी और कमीशनखोरी पर है, जबकि किसान सम्मान और सहूलियत से वंचित है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों के अपमान का यह सिलसिला अब ज्यादा दिन नहीं चलेगा। हरियाणा की जनता और किसान अब भाजपा को इस अपमान की मुहर का जवाब लोकतंत्र की मुहर से देंगे।

 

 

Advertisement
Show comments