Haryana: किसान नेता अलीकां ने बोले- दूसरे राज्यों की तर्ज पर गेहूं खरीद पर बोनस दे हरियाणा सरकार
बड़ागुढ़ा, 3 अप्रैल (कुलभूषण/निस)
Haryana: राष्ट्रीय किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष लखा सिंह अलीकां ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि गेहूं की सरकारी खरीद में किसानों को अन्य राज्यों की तर्ज पर बोनस दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, लेकिन राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों ने अपने किसानों को बोनस देने की घोषणा कर दी है। यदि हरियाणा सरकार गेहूं पर कम से कम 200 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस नहीं देती, तो सीमावर्ती जिलों के किसान अपनी फसल राजस्थान या अन्य राज्यों में अधिक लाभकारी दरों पर बेचने के लिए मजबूर होंगे।
हरियाणा की मंडियों पर असर पड़ने की आशंका
लखा सिंह अलीकां ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसान अन्य राज्यों की मंडियों में गेहूं बेचना शुरू कर देंगे तो हरियाणा की मंडियों में आवक प्रभावित होगी। इससे व्यापारियों और आढ़तियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान पहले ही खेती की बढ़ती लागत और महंगाई से परेशान हैं। यदि उन्हें अन्य राज्यों की तरह बोनस नहीं मिला, तो वे हरियाणा की बजाय राजस्थान की मंडियों में अपनी फसल बेचने को मजबूर हो जाएंगे।
सरकार से जल्द फैसला लेने की अपील
अलीकां ने हरियाणा सरकार से बाजार की मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए गेहूं पर बोनस देने की अपील की है, ताकि किसानों को उनका उचित हक मिल सके। उन्होंने कहा कि इससे न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि सरकारी खरीद प्रक्रिया भी सुचारु रूप से संचालित रहेगी।