सरकार की लापरवाही से बारिश के पानी में डूबा हरियाणा
गुरुग्राम, 12 जुलाई (हप्र) कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि प्रदेश सरकार की लापरवाही और अनदेखी के कारण ही आज पूरा हरियाणा बरसात के पानी में डूबा हुआ है और जनता को कष्ट और नुकसान...
गुरुग्राम, 12 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि प्रदेश सरकार की लापरवाही और अनदेखी के कारण ही आज पूरा हरियाणा बरसात के पानी में डूबा हुआ है और जनता को कष्ट और नुकसान झेलना पड़ रहा है।
बादशाहपुर से कांग्रेस पार्टी के नेता वीरेंद्र यादव के आवास पर उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुखबीर, कटारिया पंकज डावर, मनीष खटाना, शेखर गुर्जर, कुलदीप गुर्जर सहित काफी नेता मौजूद थे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस सरकार ने जब से सत्ता संभाली है केवल घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं। राजनीति में ऐसा कभी अवसर नहीं आया जब सत्तारूढ़ पार्टी किसी भी सवाल का जवाब नहीं देती बल्कि ढकने का काम करती है। जो बोलता है उसे प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने गुरुग्राम में लगातार हो रहे जलभराव पर कहा कि पिछले 9 साल में इस सरकार में गुरुग्राम का नाम बदलने का काम किया है। गुड़गांव से गुरुग्राम किया और अब रेलवे स्टेशन का नाम भी बदला गया है। इन्होंने अपनी सरकार का नाम भी सरकार की बजाय घोटाला गठबंधन और सरकार रख लिया है। सांसद ने कहा कि सरकार कोई भी हो ,बात लोगों के हितों और प्र देश के संरक्षण की है। यह सरकार पूरी तरह फैल रही है । यहां के नेताओं की कोई जवाबदेही नहीं है। जबकि जनता जवाब मांग रही है। जब गुरुग्राम में जलभराव हुआ और तेज बारिश आई तभी सरकार को अलर्ट, हो जाना चाहिए था लेकिन सड़क की बजाय हेलीकॉप्टर पर चलने वाली सरकार कहीं और खेल में लगी रही। दीपेंद्र हुड्डा अपने कार्यक्रम में पहले भोंडसी में कुलदीप गुर्जर के शिव भक्तों के लिए लगाए गए शिविर में पहुंचे और वहां उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। तथा उपस्थित भक्तों से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। उसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनीष खटाना का हाल-चाल पूछने उनके आवास पहुंचे। उसके बाद वे गुर्जरों के बहुत बड़े नेता मदन गुर्जर के आवास पहुंचे। जहां उनके पुत्र के बेटे शेखर गुज्जर के साथ जलपान किया। आखिर में भी पार्टी के दिवंगत वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राव धर्मपाल की आवाज पर पहुंचे और वहां जलपान किया तथा उपस्थित लोगों से भेंट वार्ता कर इलाके की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भले ही अंबाला का लोकसभा का उपचुनाव हो या फिर गुरुग्राम मानेसर फरीदाबाद नगर निगम चुनाव कांग्रेस का संगठन और पार्टी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। अब तो भाजपा और जेजेपी की बात होनी चाहिए। जो चुनाव कराने को तैयार नहीं है।

