Haryana: हांसी के सोरखी में सरकारी फंड पर विवाद, सरपंच परिवार पर हमला, डर से छोड़ा गांव
Tension in village Sorki: हांसी उपमंडल के गांव सोरखी में सरकारी फंड को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। गांव के सरपंच रामचंद्र ने बताया कि रविवार को उनके घर पर लगभग 100–150 लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले सीसीटीवी की तारें काटीं, फिर सरपंच और उनकी पत्नी के साथ हाथापाई की। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने जान का खतरा बताते हुए गांव से पलायन कर लिया।
विधायक ने एसपी से की बात
वहीं सोमवार सुबह सोरखी गांव के करीब 100 ग्रामीण महिलाओं के साथ हांसी विधायक विनोद भयाना के आवास पर पहुंचे। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि गांव में हालात इतने तनावपूर्ण हैं कि अगर वे वापस लौटते हैं, तो उनकी जान को खतरा है। विधायक विनोद भयाना ने तुरंत पुलिस अधीक्षक से बात की।
एससी-एसटी एक्ट के तहत केस
एसपी ने जानकारी दी कि मामले में एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा चुका है और मामले की जांच की जा रही है। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी हरसंभव मदद करेगा। दरअसल, विवाद की जड़ 2014-15 में हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान मिली ग्राम पंचायत की जमीन का मुआवजा है। जमीन के एवज में पंचायत खाते में 1 करोड़ 21 लाख रुपए जमा हुए थे।
धनराशि को लेकर दो पक्ष आमने-सामने
अब इस धनराशि के उपयोग को लेकर गांव में दो पक्ष आमने-सामने हैं। एक पक्ष चाहता है कि पैसा इंद्रगिरी डेरे में लगाया जाए, जबकि सरपंच का कहना है कि इसे अन्य सार्वजनिक कार्यों में खर्च किया जाएगा। फिलहाल गांव में माहौल तनावपूर्ण है। डीएसपी देवेंद्र नैन ने कहा कि वह गांव जाकर स्थिति का जायजा लेंगे और हालात काबू में रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।