मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अनिल मान ने गांवों में चलाया अभियान

हिसार, 1 अगस्त (हप्र) वरिष्ठ कांग्रेस व किसान नेता अनिल मान ने नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव लूदास, शाहपुर, न्योली कलां, मात्रश्याम, डाया, हरिता, भर्री और सिंघरान में ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान चलाया। इस अभियान के माध्यम से जहां भाजपा...
नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में बृहस्पतिवार को जनसंपर्क करते कांग्रेस नेता अनिल मान। -हप्र
Advertisement

हिसार, 1 अगस्त (हप्र)

वरिष्ठ कांग्रेस व किसान नेता अनिल मान ने नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव लूदास, शाहपुर, न्योली कलां, मात्रश्याम, डाया, हरिता, भर्री और सिंघरान में ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान चलाया। इस अभियान के माध्यम से जहां भाजपा की जनविरोधी नीतियों की पोल खोली जाएगी, वहीं लोगों को कांग्रेस पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत करवाया जाएगा।

Advertisement

अनिल मान ने कहा कि भाजपा ने पिछले दस वर्षों में हरियाणा को हर क्षेत्र में रसातल में पहुंचा दिया है। हरियाणा कांग्रेस कमेटी द्वारा सत्तारूढ़ भाजपा से पिछले दस वर्षों का हिसाब मांगा जा रहा है। बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा की सच्चाई को जनता के सामने लाया जा रहा है। अनिल मान ने कहा कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा से भाजपा में बेचैनी है।

Advertisement