ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Crop Procurement: जगमोहन आनंद ने लिया फसल खरीद व्यवस्था का जायजा

Haryana Crop Procurement: कहा- किसान भाईयों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा
Advertisement

करनाल, 9 अप्रैल (हप्र)

Haryana Crop Procurement: करनाल के विधायक जगमोहन आनंद नई अनाजमंडी में व्यस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद को लेकर सरकार की पूरी तैयारियां हैं, किसान भाईयों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। मंडियों में फसल लेकर आने वाले किसान भाईयों को फसल खरीद को लेकर कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को सख्त हिदायतें जारी की जा चुकी है। इसके बाद भी अगर किसी भी किसान-आढ़ती को कोई परेशानी आती है तो वह आधी रात को उन्हें टेलीफोन कर सकता है।

Advertisement

विधायक जगमोहन आनंद ने गेट पास सिस्टम, फसल खरीद का जायजा लिया और किसान व आढ़तियों से बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि फसल खरीद में अन्नदाता को किसी तरह की कोई परेशानी न आने दी जाए।

करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि मंडी में फसल खरीद का सीजन है। गेहूं और सरसों की फसल बड़ी मात्रा में मंडी में आ रही है। ऐसे में फसल खरीद का कार्य सुचारू रूप से चलना चाहिए। अधिकारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। मौके पर मंडी सचिव आशा भी मौजूद रही।

करनाल अनाजमंडी आढ़ती एसोसिएशन द्वारा मंडी में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया, समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर करनाल विधायक जगमोहन आंनद ने विशेषतौर पर शिरकत की। उनके साथ मेयर रेणु बाला गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष बृजगुप्ता भी मौजूद रहे। अभिनंदन समारोह में पहुंचने पर एसोसिएशन प्रधान सुरेंद्र त्यागी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विधायक जगमोहन आनंद ने आढ़तियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमूंखी विकास हो रहा है। हर वर्ग की भलाई के लिए सरकार गंभीरता के साथ काम कर रही है। आढ़ती भाईयों ने उनके समक्ष कई मांगे रखी है, जिन्हें पूरा किया जाएगा। किसी भी आढ़ती को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी। हर समस्या का समाधान करवाया जाएगा।

विधायक ने आढ़तियों की मांगों को पूरा किया: सुरेंद्र त्यागी

एसोसिएशन प्रधान सुरेंद्र त्यागी ने कहा कि आढ़तियों की कई मांगे थी, जिन्हें विधायक के समक्ष रखा गया है। विधायक ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को पूरा करवाया जाएगा। मौके पर चेयरमैन विजेंद्र गुप्ता, उप प्रधान राजेश कुंडू, संरक्षक सतबीर मित्तल, गजे सिंह कुंडू, राज कुमार सिंगला, जनरल सैके्रटी सुशील मित्तल, प्रवीन गर्ग, देवीदयाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Haryana Crop Procurementharyana newsHindi NewsJagmohan Anandkarnal newsकरनाल समाचारजगमोहन आनंदहरियाणा फसल खरीदहरियाणा समाचारहिंदी समाचार