Haryana Crime: झज्जर के महराणा गांव में युवक की गोली मारकर हत्या
झज्जर, 3 मार्च (हमारे प्रतिनिधि)
Haryana Crime: झज्जर के एक गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले कौन लोग हैं और हत्या करने के पीछे कारण क्या रहे इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे नागरिक अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
हत्या का यह मामला झज्जर के गांव महराणा का है। इसी गांव में खेती बाड़ी का काम करने वाले 23 साल के मोहित नामक युवक का खून से लथपथ शव गांव के खेतों के पास से गुजर रही नहर के पास मिला। सोमवार कि अल सुबह सैर करने वालों ने जब मोहित के शव को नहर के पास पड़े देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मोहित के परिजनों को दी।
सूचना मिलने के बाद मोहित के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भीड़ भी वहां पर जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद डीसीपी लोगेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। उनके सामने भी ग्रामीणों ने हत्या को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया।
पुलिस अधिकारियों की तरफ से ग्रामीण और मृतक के परिजनों को हत्या करने के पीछे की सच्चाई अगले तीन दिन में लाने की बात कही है और यह भी आश्वासन दिया है की हत्या करने वालों को 3 दिन के भीतर पकड़ लिया जाएगा। डीसीपी के इसी आश्वासन के बाद ग्रामीण माने। बाद में पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलवाकर प्रमाण जुटाए।
पुलिस ने घटनास्थल की कागजी कार्वय पूरी किए जाने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस यहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराई जाने की तैयारी कर रही है।