Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Crime : हांसी नहर कोठी के पास युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Haryana Crime : हांसी नहर कोठी के पास युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
घटना स्थल पर लोगों से जानकारी लेते हुए पुलिस टीम
Advertisement

पंकज नागपाल/हांसी, 19 फरवरी

Haryana Crime : 19 फरवरी शहर की बोघा राम कॉलोनी के नजदीक नहर कोठी के पास मंगलवार देर रात एक युवक की तेज धारदार चाकूओ से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना रात करीब 11 बजे की है, जब 17 वर्षीय अरुण अपने दोस्तों के साथ दुकान से सामान लेने निकला था।

Advertisement

परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, जब अरुण नहर कोठी के पास पहुंचा, तो अचानक एक अज्ञात कार वहां आई और उसमें सवार हमलावरों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल अरुण को स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का विलाप, पुलिस जांच में जुटी:

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे और अरुण को मृत देखकर रोने-बिलखने लगे। अरुण की नानी बाला ने बताया कि उन्होंने अरुण को देर रात बाहर जाने से रोका था, लेकिन वह दोस्तों के साथ जाने की जिद करता रहा। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे फोन किया। अरुण बार-बार 10 मिनट में आ रहा हूँ यह कहता रहा, लेकिन फिर अचानक उसका फोन बंद हो गया। इसके बाद उसके दोस्त घर पहुंचे और घटना की सूचना दी।

घर की जिम्मेदारी निभा रहा था अरुण:

अरुण दसवीं कक्षा का छात्र था और उसके परिवार में माता, एक बड़ी बहन (जो बारहवीं में पढ़ रही है) घर की सारी जिम्मेदारी अरुण के कंधों पर थी। परिजनों के अनुसार, पिता ओमप्रकाश करीब ढाई महीने पहले झज्जर सेंट्रल जेल में 307 (हत्या का प्रयास) के मामले में बंद हुए थे। ऐसे में घर की पूरी जिम्मेदारी अरुण ही संभाल रहा था।

पुलिस के अनुसार हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, वही परिजनों के बयान दर्ज किए है। वही पुलिस की और से कॉलोनी में लगे आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सिटी थाना एसएचओ सदानंद, सीआईए टू और डीएसपी राज सिंह समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

सरकारी अस्पताल में मृतक अरुण के शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने सब परिजनों को सौंप दिया और परिजनों के बयान पर अज्ञात लोगो पर हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, परिजन दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement
×