Haryana Crime : बसपा नेता रज्जूमाजरा हत्याकांड के 2 आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, फायरिंग में हुआ घायल एक
नारायणगढ़, 14 फरवरी। (सरिता धीमान)
बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा हत्याकांड के दो आरोपियों, एसटीएफ टीम हरियाणा व सीआईए -वन अंबाला पुलिस टीम के बीच खंड नारायणगढ़ के गांव लाहा के निकट जंगल में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान फायरिंग हुई।
इस फायरिंग में उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव नागल भटेड़ी निवासी आरोपी शिवम (28) की टांगों में गोली लगी। वहीं हरियाणा के जिला यमुनानगर के गांव टपरी निवासी आरोपी गगन आयु (21) को पुलिस की टीम ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गगन को कोई गोली नहीं लगी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों गांव लाहा के निकट जंगल में मौजूद हैं, जिस पर जंगल की घेराबंदी की गई। आरोपियों व पुलिस की टीम के बीच फायरिंग हुई। फायरिंग में घायल शिवम को नागरिक नारायणगढ़ के अस्पताल लाया गया, जहां से उसे सामान्य अंबाला शहर के अस्पताल रेफर कर दिया गया। डीएसपी नारायणगढ़ सूरज चावला, थाना प्रभारी व भारी पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद रहे।