Haryana Crime : राजस्थान पुलिस का वांछित नरवाना में गिरफ्तार, हत्या के आरोप में 6 साल से चल रहा था फरार
नरवाना, 13 फरवरी, ( नरेंन्द्र जेठी)
नरवाना उपमंडल के अन्तर्गत दनौदा चौकी इंचार्ज रविन्द्र सिंह की टीम ने हत्या के आरोप में राजस्थान पुलिस के बांछित अपराधी को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहताश के रूप में हुई है।
चौकी प्रभारी एएसआई रविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी दनौदा ने पुलिस अधीक्षक जींद राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में व डीएसपी नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।
पुलिस टीम को खुफिया सूचना मिली कि दनौदा खुर्द गांव का रोहताश उर्फ कालवा जो नागौर (राजस्थान) में हत्या के आरोप में वांछित है आज अपने घर पर आएगा। पुलिस ने खुफिया सूचना के बारे में तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया।
आरोपी के घर के नजदीक ट्रैप लगा दिया। जैसे ही वह घर की तरफ आया पुलिस टीम ने उसे घेर लिया। पुलिस टीम देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैदी के चलते उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।
आरोपी को आगामी कारवाई के लिए राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं। नरवाना में 3, रतिया, उकलाना-जींद में एक-एक तथा राजस्थान नागौर में एक मुकदमा दर्ज है।