मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Crime : महाशिवरात्रि पर सोनीपत में सरेआम हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने अखाड़ा संचालक को बीच दंगल मारी गोली

राकेश राणा गांव कुंडल में आयोजित कुश्ती दंगल में पहलवान बेटे के साथ गए थे
Advertisement

सोनीपत, 26 फरवरी (हप्र)

गांव कुंडल में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित दंगल में अखाड़ा संचालक की बाइक सवार 2 हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। घटना को भारी भीड़ के सामने अंजाम दिया। घायल को खरखौदा के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में रखवाया है।

Advertisement

कुश्ती देख रहे राकेश राणा पर गोलियां चला दी

गांव सोहटी निवासी राकेश राणा सोहटी धाम स्थित अखाड़ा के संचालक थे। वह गोहाना के गांव बनवासा में आर्यन के नाम से स्कूल व अकादमी भी चलाते थे। राकेश राणा बुधवार को गांव कुंडल में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कुश्ती दंगल में पहलवान बेटे आर्यन के साथ गए थे। शाम दंगल में एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटी थी।

इसी दौरान सोहटी का एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर अपने भांजे के साथ दंगल में पहुंचा। उन्होंने अपने बेटे की कुश्ती देख रहे राकेश राणा पर गोलियां चला दी। इस दौरान दो गोली उनके पेट में व एक चेहरे पर मुंह के पास लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भीड़ के बीच हथियार लहराते हुए भाग निकले।

राकेश राणा को खरखौदा के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद खरखौदा थाना पुलिस ने गांव कुंडल में घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के चाचा ने अपने गांव सोहटी के एक युवक व उसके भांजे के खिलाफ शिकायत दी है।

Advertisement
Tags :
Haryana CrimeHaryana Dangalharyana newsMahashivratriMahashivratri 2025
Show comments