Haryana Crime : हैंड ग्रेनेड के साथ 2 युवकों को पुलिस ने दबोचा, कुछ दिन पहले मिली थी थाना उड़ाने की धमकी
दोनों पंजाब का नंबर लगी मोटरसाइकिल पर हैंड ग्रेनेड लेकर जा रहे थे
Haryana Crime : पिहोवा के गांव मुर्तजापुर स्थित 152 डी के पास पुलिस ने 2 युवकों को हैंड ग्रेनेड के साथ काबू किया है। सीआईए की टीम ने उस समय युवकों को काबू किया जब दोनों पंजाब का नंबर लगी मोटरसाइकिल पर हैंड ग्रेनेड लेकर जा रहे थे।
काबू किए गए दोनों युवको में से एक युवक हरियाणा व दूसरा पटियाला जिला का है। हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़े गए युवक संदीप (18) वासी अददू माजरा और दूसरा गुरविंदर (22) वासी पटियाला है। दोनों के तार विदेशी गैंग के साथ जुड़े होने की संभावना हैं। उन्हीं के इशारे पर ही यह युवक हैंड ग्रेनाइट लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे।
सूत्र बताते है कि पुलिस को कई दिनों पहले एक धमकी मिली थी। कहा गया था कि कुरुक्षेत्र जिले के किसी भी थाने को बम से निशाना बनाया जाएगा। उसी दिन से पुलिस अलर्ट मोड में चल रही थी। पुलिस ने इसके लिए अपने खुफिया तंत्र को हाई अलर्ट पर किया हुआ था और अपने गुप्त सूचना तंत्र को भी सक्रिय कर दिया था।
खबर लिखे जाने तक डीएसपी पिहोवा निर्मल सिंह, सदर थानाध्यक्ष जगदीश व सीआईए की टीम दोनों युवकों के साथ मौके पर सीआईए टीम के इंचार्ज के इंतजार में खड़ी थी। पुलिसकर्मी ने युवकों से किसी भी प्रकार की जानकारी या बातचीत करने से साफ तौर पर मना कर दिया। बंब निरोधक दस्ते ने आकर इसे नष्ट कर दिया।