Haryana Crime News : सतर्कता ब्यूरो ने 7,000 रुपये की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर को किया गिरफ्तार
Haryana Crime News : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के दौरान मंगलवार को फाजिल्का जिले के जलालाबाद (पश्चिम) स्थित पीएसपीसीएल में तैनात जूनियर इंजीनियर बलविंदर सिंह को 7000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप...
Haryana Crime News : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के दौरान मंगलवार को फाजिल्का जिले के जलालाबाद (पश्चिम) स्थित पीएसपीसीएल में तैनात जूनियर इंजीनियर बलविंदर सिंह को 7000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।
राज्य ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता सलविन्द्र सिंह निवासी गांव जमालगढ़, तहसील जलालाबाद जिला फाजिल्का से रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त आरोपियों ने उसकी जमीन पर मोटर के लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगाने की एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
सत्यापन के दौरान पाया गया कि उक्त कनिष्ठ अभियंता ने 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी और पहली किश्त में 3000 रुपये ले लिए तथा बाद में इसी उद्देश्य के लिए शेष 7000 रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता ने 7000 रुपये की रिश्वत मांगने से संबंधित बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया।
पूछताछ के आधार पर आरोपी जूनियर इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे आज सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।