ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Crime News : लूटपाट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने महिला की निर्ममता से हत्या की

शरीर पर पहने हुए गहने भी गायब, मृतका घर पर अकेली रहती थी
रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में मृतका के पोस्टमार्टम के समय मौजूद बेटा अर्जुन व ग्रामीण
Advertisement

Haryana Crime News : शुक्रवार को घर में घुसे बदमाशों ने अकेली रह रही महिला की निर्ममता से हत्या कर दी और उसके पहने हुए गहने उतारकर फरार हो गए। माना जा रहा है लूटपाट का विरोध करने बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी। इस हत्याकांड का खुलासा शनिवार को पड़ोसियों ने किया तो जाटूसाना थाना पुलिस दलबल सहित मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने कमरे से एक लोहे का सरिया बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार गांव मसीत में 48 वर्षीय विवाहिता सुनीता घर पर अकेली रहती थी। उसका बेटा अर्जुन पठानकोट में बीएससी नर्सिंग का छात्र है और पति प्यारे लाल चित्तौडगढ़ में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते है। उनके दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। बेटे अर्जुन ने पुलिस को बताया कि 17 जुलाई को उसकी मां से बात हुई थी। लेकिन 18 जुलाई की सुबह से शाम तक उसने कई बार संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था। उसे जब कुछ संदेह हुआ तो उसने शुक्रवार की देर शाम को ही पड़ोसी अजय को घर जाकर मां से बात कराने के लिए कहा।

Advertisement

रेवाड़ी : मृतका सुनीता का फाइल फोटो

पड़ोसी अजय जब घर पहुंचा तो मेन गेट का दरवाजा बंद था, लेकिन अंदर कमरे के दरवाजे खुले हुए थे। वह कमरे में गया तो वहां का दृश्य देखकर उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और उल्टे पैर खड़ा हुआ। फर्श पर सुनीता मृत पड़ी थी। अजय ने इसकी सूचना पुलिस व बेटे अर्जुन को दी। शनिवार को पिता प्यारेलाल व बेटा अर्जुन गांव पहुंचे। अंदाजा लगाया जा रहा है यह हत्या वीरवार की रात को या शुक्रवार को दिन में की गई है। इस दौरान सूचना पाकर कोसली के डीएसपी व जाटूसाना थाना पुलिस दलबल सहित मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक व फिंगरप्रिंट्स टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। जांच पड़ताल में हत्या में प्रयोग किया गया खून से सना हुआ सरिया पुलिस ने कब्जे में ले लिया। फर्श पर खून फैल हुआ था। मृतका के कानों की बाली व गले के जेवर गायब थे।

अनुमान लगाया जा रहा है कि लूटपाट के इरादे से इस हत्या को अंजाम दिया गया और बदमाशों को संभवत: पता था कि महिला घर पर अकेली रहती है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद घर को सील कर दिया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम हुआ। समाचार लिखे जाने तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला था।

कोसली डीएसपी विद्यानन्द ने कहा कि हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। हत्यारों का सुराग निकालने के लिए थाना साइबर, जाटूसाना थाना पुलिस व सीआईए टीमें जुट गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी देखा जा रहा है। मृतका के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana crime newsharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार