Haryana Crime : कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर कसा शिकंजा, एक आरोपी गिरफ्तार
विनोद जिन्दल/हप्र
कुरुक्षेत्र, 6 मार्च।
Haryana Crime : कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नॉरकोटिक सेल की टीम ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी सुखविन्द्र सिंह वासी मरोड़ जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक मार्च को एंटी नॉरकोटिक सेल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार की टीम बस अड्डा मुर्तजापुर के पास मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त के आधार पर एनएच-152-डी मुर्तजापुर फ्लाईओवर के पास से निरवैर सिंह वासी एकता कालोनी नाभा जिला पटियाला व सोमा सिंह उर्फ गगन वासी भुराल जिला मलेरकोटला पंजाब को ट्रक पीबी-08-डीएस-3244 सहित काबू किया था।
राजपत्रित अधिकारी के सामने उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 205 किलो 325 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर पेहवा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके अदालत के आदेश से निरवैर सिंह को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी सोमा सिंह को कारागार भेज दिया था।
दिनांक 4 मार्च को एंटी नॉरकोटिक सेल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग निर्देश में सहायक उप धर्मवीर सिंह की टीम ने मामले की आगामी तफ्तीश करते हुए नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी सुखविन्द्र सिंह वासी मरोड़ जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।