Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Crime : समालखा में युवकों की गुंडागर्दी, कब्जे की नियत से मकान मालिक के परिवार पर ईंट-पत्थरों से किया हमला

पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना, 4 आरोपी गिरफ्तार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

समालखा, 24 फरवरी (निस)

शहर की पुरानी गुड़मंडी में सोमवार सुबह एक मकान पर कब्जा करने की नियत से करीब चार-पांच अज्ञात युवकों ने मकान मालिक के परिवार पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान मकान मालिक का बचाओ करते समय 2 ड्राइवर घायल हो गए।

Advertisement

व्यापारी के परिवार ने मकान के अंदर घुस कर जान बचाई। पूरी घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उधर, वारदात की सूचना मिलते ही डायल 112 के अलावा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची व घटनास्थल का मुआयना किया।

पुलिस ने हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटना करीब 11 बजे हुई।

व्यापारी पुत्र अश्वनी गोयल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह पिता बृजमोहन व बड़े भाई राकेश के अलावा अपने ड्राइवर श्रीपाल व विशंभर के साथ पुरानी गुड मंडी स्थित मकान के बाहर खड़े थे। अचानक युवक आए और कहा कि यह मकान उन्होंने किराए पर लिया हुआ है। तुम यहा क्या कर रहे हो, इतना कह उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।

हाथों में ईट-पत्थर उठाकर बरसानी शुरू कर दी, जिससे दोनों ड्राइवर बिस्मबर व श्रीपाल घायल हो गए। हमने पिताजी के साथ मकान के अंदर भाग कर जान बचाई। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें जबरदस्ती जीप में डालने का प्रयास भी किया।

राकेश ने जानकारी देते संदीप व नीरज को इस पूरी घटना का सूत्रधार बताते हुए कहा कि इससे पहले भी ये लोग तीन बार 11,15 व 16 फरवरी को बंदूक की नोक पर जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।

दरअसल, गुड़मंडी में स्थित यह करीब 180 गज की प्रोपर्टी कैनरा बैंक की है। राकेश गोयल के मुताबिक उसके परिवार ने पूरी पेमेंट देकर हाल ही में खरीदा है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस संदर्भ में समालखा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है, जिसके आधार पर मुकदमा नंबर 127 दिनांक 24 फरवरी दर्ज करके 4 आरोपियों वरूण, अनूप, प्रिंस तीनों निवासी इसराना व गौरव वासी नौल्था को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement
×