Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Crime : आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के एवज में मांगे 15 हजार, ASI रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जसमेर मलिक/हमारे प्रतिनिधि

जींद, 8 मार्च

Advertisement

जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सदर थाना के एएसआई महेंद्र सिंह को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। एएसआई महेंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जींद सदर थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर निवासी पवन ने एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल को दी शिकायत में बताया कि 2 मार्च की रात को वह, उसका भाई सागर तथा मजदूर प्रिंस खेत में सोए हुए थे। तभी बाइकों पर सवार होकर 8-9 लोग आए और उन पर हमला कर दिया। इसमें सागर और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान हमलावर युवक उसके पास मौजूद 12600 रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए थे। हमलावरों में एक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई।

उसके साथ बरसाना गांव का छोटा नामक युवक भी था। पुलिस ने इस मामले में प्रदीप सहित अन्य के खिलाफ मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। एएसआई महेंद्र मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा था और आरोपियों की गिरफ्तारी की एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। पवन ने इसकी शिकायत करनाल एसीबी को दी।

इसके बाद एएसआई को रिश्वत की राशि लेने के लिए मनोहरपुर के ही खेत में बुला लिया। एसीबी की टीम पहले से ही खेत में छिपी थी। 15 हजार लेकर एएसआई महेंद्र सिंह जैसे ही वहां से निकलने लगा, तो एसीबी ने उसे पकड़ लिया। उसके हाथ धुलवाए जाने पर उसके हाथों का रंग लाल हो गया। आरोपी के पास से 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि भी बरामद कर ली गई है।

Advertisement
×