ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Crime : फतेहाबाद में एईटीओ को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई

पकड़ा गया एईटीओ कृष्ण लाल वर्मा फतेहाबाद में कार्यरत था
फतेहाबाद में पकड़े गए एईटीओ के साथ एसीबी के इंस्पेक्टर अजीत। हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र

फतेहाबाद, 18अप्रैल।

Advertisement

Haryana Crime : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आबकारी विभाग के सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है। पकड़ा गया एईटीओ कृष्ण लाल वर्मा फतेहाबाद में कार्यरत था।

देर सायं को जानकारी देते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि भोडियाखेड़ा गांव निवासी ठेकेदार सुधीर ने शिकायत दी थी। सुधीर का गांव अहरवां में शराब ठेका है। सुधीर ने शिकायत में आरोप लगाया है कि एईटीओ कृष्ण कुमार वर्मा उससे मंथली मांग रहा था। 3 दिन पहले ईटीओ उसके ठेके पर जाकर भी पैसों की मांग करके आया था।

इसी बात से परेशान होकर उसने शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो की हिसार टीम को दी। हिसार से ब्यूरो की टीम इंस्पेक्टर अजीत सिंह के नेतृत्व में फतेहाबाद पहुंची। लघु सचिवालय के पास ही ईटीओ कृष्ण कुमार वर्मा को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया। बताया गया है कि पकड़े गए एईटीओ के पास 28 सर्किल है।

Advertisement
Tags :
AETO Krishna Lal VermaAnti Corruption BureauDainik Tribune newsExcise DepartmentFatehabadharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज