Haryana Crime: नारनौल में दुकान पर आया बदमाश, पर्ची में लिखा पांच लाख दो, नहीं तो जान से मार देंगे
नारनौल, 15 फरवरी (हप्र)
Haryana Crime: नांगल चौधरी में एक बदमाश द्वारा दुकान खोलते ही मोबाइल विक्रेता से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस बारे में मोबाइल विक्रेता ने पुलिस में शिकायत दी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
फिरौती मांगने वाले ने दुकानदार को एक पर्ची में लिखकर पैसों की डिमांड की है। इससे पूर्व भी इसी दुकानदार से फिरौती मांगी जा चुकी है। नारनौल के रहने वाले विक्की ने नांगल चौधरी के बस स्टैंड के पास श्री श्याम मोबाइल के नाम से एक दुकान की हुई है। दुकानदार के अनुसार आज सुबह उसने अपनी दुकान खोली थी। दुकान खोलने के थोड़ी देर बाद ही वहां पर एक युवक आया।
शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने एक पर्ची उसको पकड़ाई। पर्ची पकड़ाते ही उसने लठ से उस पर हमला कर दिया। इससे वह बाल बाल बच गया। जिसके बाद उसने दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। दुकान के शीशे के गेट तथा काउंटर पर कई लठ मारे। ऐसा देख दुकान पर लगे कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर मचाते ही आसपास के दुकानदार वहां पर आ गए। जिस पर बदमाश लठ वहीं पर छोड़कर भाग गया।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें दिख रहा है कि एक युवक दुकान में आता है तथा वह दुकानदार को एक पर्ची देता है। जिसके बाद वह लठ से दुकानदार पर हमला कर देता है। बदमाश द्वारा दुकानदार को दी गई पर्ची में लिखा है कि पांच लाख पे, दो दिन के अंदर मिल जाने चाहिए। वरना जान से मार देंगे।