Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Crime : बलाना की फैक्टरी में धरे गए 16 बांग्लादेशी नागरिक, करीब एक माह से रह रहे थे यहां

करनाल सीएम फ्लाइंग व गुप्तचर विभाग की टीम ने गांव बलाना स्थित फैक्टरी में की रेड
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पानीपत,17 जून (हप्र) :

सीएम फ्लाइंग करनाल व गुप्तचर विभाग पानीपत की संयुक्त टीम ने स्थानीय इसराना थाना पुलिस के सहयोग से मंगलवार को गांव बलाना स्थित एक फैक्टरी पर छापा मार अवैध रूप से रह रहे 16 बंग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है।

Advertisement

सीएम फ्लाईंग से इंस्पेक्टर अनीश मलिक व एएसआई रमेश कुमार और गुप्तचर विभाग पानीपत से उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार देशवाल, युद्धवीर सिंह व चरण सिंह मौजद रहे। इसराना पुलिस थाना से एसआई धर्मवीर सिंह, बलवान सिंह व एएसआई जोगेंद्र सिंह शामिल रहे। उन्होंने बताया कि विभाग को एरिया में बंग्लादेशी होने की सूचना मिली थी।

टीम ने इसराना थाना क्षेत्र के अंतगर्त गांव बलाना में शिव शिव फाईबरटैक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटिड में मंगलवार को रेड की गई। इस दौरान 16 बंग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए बंग्लादेशियों में 9 पुरुष, 4 महिलाएं व 3 बच्चे शामिल है। पकड़े गए सभी लोगों को इसराना थाना पुलिस के सुपर्द का दिया गया है।

बताया जा रहा है कि बंग्लादेशी करीब एक माह से यहां पर रह रहे थे। इस बारे में इसराना थाना के एसआई धर्मबीर सिंह ने बताया कि पुलिस अभी कार्रवाई कर रही है और इनके खिलाफ मामला दर्ज होगा।

Advertisement
×