ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Crime : 12वीं पास साफ्टवेयर से दो ऑनलाइन कंपनी बना बेचता था MTP किट, गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

सोनीपत, 28 फरवरी (हप्र और जींद)

ऑनलाइन तरीके से बिना डॉक्टर के पर्चे के मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MTP) किट बेचने के आरोपी को सीआईए सोनीपत की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार के भागलपुर के गांव कलगीगंज का रहने वाला रितेश उर्फ गोलू है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी को किट उपलब्ध कराने वाले का सुराग लगा रही है।

Advertisement

अवैध तरीके से एमटीपी किट ऑनलाइन बेच रही कंपनियां 

डीसीपी नरेंद्र कादियान ने बताया कि पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित कौशिक ने 21 फरवरी को सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया था कि जानकारी मिली थी कि कुछ कंपनियां अवैध तरीके से एमटीपी किट ऑनलाइन बेच रही हैं। इस मामले में सिविल सर्जन ने टीम का गठन किया था। जिसमें पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित कौशिक, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप लठवाल व औषधि नियंत्रक अधिकारी संदीप हुड्डा को शामिल किया गया।

औषधि नियंत्रक अधिकारी संदीप हुड्डा ने बिहार की कंपनी मां तारा मार्केट से एमटीपी किट मंगवाने के लिए 12 फरवरी को ऑनलाइन ऑर्डर किया था। किसी डॉक्टर की कोई पर्ची भी नहीं मांगी गई थी। ऑनलाइन ऑर्डर कंपनी मां तारा मार्केट से ई-कार्ट के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम के पास भेज दिया गया था। चिकित्सक ने रितेश उर्फ गोलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

डॉ. सुमित कौशिक ने बताया था कि एमटीपी किट ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 के तहत ‘शेड्यूल एच’ दवा है और इसे केवल पंजीकृत चिकित्सक के पर्चे पर ही बेचा जा सकता है। मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट, 2002 और रूल्स, 2003 के अनुसार, इस दवा का उपयोग स्वास्थ्य सुविधा में और सेवा प्रदाता की देखरेख में करना अनिवार्य है।

एमटीपी किट चिकित्सक के पर्चे के बिना नहीं बेची जानी चाहिए। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में अब सीआईए सोनीपत की टीम ने बिहार के भागलपुर स्थित गांव कलगीगंज में दबिश दी। जिसके बाद आरोपी को भागलपुर के अलीगंज कॉलोनी से पकड़ा गया। आरोपी को सोनीपत लेकर आने के बाद 6 दिन के रिमांड पर लिया है।

आरोपी ने बना रखी थी दो ऑनलाइन कंपनी

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने मां तारा मार्केट व यूनिक मार्केट के नाम से दो ऑनलाइन कंपनी बना रखी थी, जिससे एमटीपी किट बेचता था। वह किट 250 रुपये में खरीदकर 450 से 600 रुपये तक बेचता था। आरोपी हरियाणा, तमिलनाडू, मुंबई, बेंगलुरू, यूपी, दिल्ली व पंजाब में करीब 250 किट बेच चुका है।

आरोपी के खिलाफ दर्ज है पांच मुकदमे

आरोपी के खिलाफ इस तरह किट बेचने के पांच मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें सोनीपत के साथ ही यमुनानगर के जगाधरी, कुरुक्षेत्र के थानेसर, जींद के सिविल लाइन व गुरुग्राम के सेक्टर-40 में मुकदमे दर्ज हैं।

Advertisement
Tags :
CIA SonipatDainik Tribune newsHaryana Crimeharyana newsHindi Newslatest newsmedical termination of pregnancySonipat CrimeSonipat Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज