मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा कांग्रेस हर बूथ पर करेगी वोटों की चौकीदारी

राव नरेंद्र सिंह बोले - गुट नहीं, लक्ष्य बड़ा है, अनुशासन ही कांग्रेस की नई पहचान बनेगा
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा। -फाइल फोटो
Advertisement
हरियाणा कांग्रेस अब जमीनी राजनीति के सबसे छोटे बिंदु ‘बूथ’ को अपनी ताकत का केंद्र बना रही है। प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की अगुवाई में पार्टी ने न सिर्फ अनुशासन का डंडा उठाया है, बल्कि संगठन को नए खून और नई सोच से सजाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अब हर बूथ पर कांग्रेस का ‘चौकीदार’ खड़ा होगा - बूथ लेवल एजेंट (बीएलए-।।) के रूप में। यह केवल संगठन की मजबूती की कवायद नहीं, बल्कि आने वाले चुनावों से पहले वोट सुरक्षा की रणनीति भी है।

कांग्रेस का नया मंत्र है – ‘बूथ मजबूत तो सत्ता सुनिश्चित।’ प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने दो-टूक कहा – ‘पार्टी में अब कोई छोटा-बड़ा नहीं, सब बराबर हैं। लेकिन अनुशासन तोड़ने वालों पर सख्त एक्शन तय है।’ उन्होंने बताया कि अनुशासन समिति के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और प्रस्ताव आलाकमान को भेजा जा चुका है। बिहार चुनाव समाप्त होते ही हरियाणा को यह समिति मिल जाएगी। राव ने स्पष्ट किया – ‘मैं किसी गुट का नहीं और गुटबाजी में पड़ने वाला भी नहीं। हम सबका मकसद एक है, पार्टी को मजबूत करना और हरियाणा में कांग्रेस की वापसी सुनिश्चित करना।’ उनके इस बयान को संगठन में ‘नई कांग्रेस संस्कृति’ की शुरूआत माना जा रहा है, जहां निष्ठा और अनुशासन को वफादारी से ऊपर रखा गया है।

Advertisement

‘ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन’, हर स्तर पर हो रहा पुनर्गठन

राव के नेतृत्व में प्रदेश संगठन के पुनर्गठन की पूरी मशीनरी काम पर है। प्रदेश कार्यकारिणी के लिए नामों पर मंथन शुरू हो चुका है। उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित तमाम अहम पदों पर नए चेहरों को मौका मिलेगा। जिलाध्यक्ष पहले ही घोषित किए जा चुके हैं, अब जिला कार्यकारिणी और ब्लॉक स्तरीय टीमों के गठन की प्रक्रिया चल रही है। कांग्रेस की रणनीति साफ है कि हर पंचायत, हर बूथ तक संगठन की पकड़। राव नरेंद्र सिंह कहते हैं कि हमारा लक्ष्य सिर्फ़ संगठन बनाना नहीं, बल्कि ऐसा ढांचा तैयार करना है जो हर बूथ पर कांग्रेस के मतदाता की पहचान, सुरक्षा और सक्रियता सुनिश्चित करे।

हर बूथ पर चौकस ‘बीएलए-।।’

हरियाणा के 19,425 बूथों पर अब कांग्रेस का पहरा होगा। पहले चरण में बीएलए-। की नियुक्ति पूरी की जा चुकी है, और अब बीएलए-।। की तैनाती पर जोर है। हर बूथ एजेंट उसी बूथ का वोटर होगा और पार्टी के प्रति उसकी निष्ठा की जांच होगी। यह एजेंट न सिर्फ मतदाता सूची की जांच करेगा, बल्कि वोटिंग प्रक्रिया में किसी भी अनियमितता पर नज़र रखेगा। जिला स्तर पर इनकी सूची उपायुक्त कार्यालयों में जमा होगी। यह कदम कांग्रेस की ‘माइक्रो-पॉलिटिक्स’ का हिस्सा है, जो बूथ से शुरू होकर सत्ता तक पहुंचने का रास्ता बनाती है। राव नरेंद्र सिंह का साफ कहना है कि भाजपा वोट चोरी से जीतती है, हम चौकीदारी से रोकेंगे। बूथ ही हमारी पहली लड़ाई है और उसे हम जीतकर रहेंगे।

‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान ने बढ़ाई सक्रियता

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर हरियाणा कांग्रेस ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान चला रही है। यह अभियान 30 अक्तूबर तक चलेगा और इसके बाद इसका विश्लेषण होगा। सांसदों, विधायकों, पूर्व जनप्रतिनिधियों, जिलाध्यक्षों, और उम्मीदवारों को हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेने का टारगेट दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सभी नेताओं का ‘रिपोर्ट कार्ड’ तैयार करेगी। जो नेता निष्क्रिय पाए गए, उनकी ‘राजनीतिक एसीआर’ पर असर पड़ सकता है। कांग्रेस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जो मैदान में दिखेगा, वही संगठन में टिकेगा।

एजेंट्स को सिखाया जाएगा ‘बूथ प्रबंधन का गणित’

बीएलए-।। की प्रक्रिया पूरी होते ही प्रदेश कांग्रेस सभी एजेंट्स की ट्रेनिंग मीटिंग्स करवाएगी। इनमें बूथ प्रबंधन, वोट मॉनिटरिंग, फर्जी वोटिंग पहचान, और मतदाता सूची की जांच का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य सिर्फ निगरानी नहीं, बल्कि मतदाता के मन तक पहुंच है। इस रणनीति को लेकर पार्टी का नारा है – ‘एक बूथ, एक परिवार, एक जिम्मेदारी।’ 3 नवंबर को हरियाणा कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की अहम बैठक होगी। इसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बीके हरिप्रसाद, राव नरेंद्र सिंह और दोनों सह-प्रभारी शामिल रहेंगे। बैठक के बाद हुड्डा अपने सेक्टर-7 स्थित आवास पर विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ लंच पर रणनीतिक चर्चा करेंगे।

नया मैसेज - ‘गुट नहीं, जुट कर जीतेंगे’

हरियाणा कांग्रेस ने अपनी दिशा तय कर दी है। अब न गुटों की राजनीति चलेगी, न नामों की। चलेगा तो सिर्फ संगठन और रणनीति का रास्ता। प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह का कहना है कि मुख्य लक्ष्य अनुशासन से पार्टी में अनुशासन लाना है। संगठन से जनता का भरोसा जीता जाएगा। उन्होंने कहा कि हर बूथ से सत्ता तक रास्ता बनाना है। इसीलिए बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाएगा। वे खुलकर कह रहे हैं – ‘यह लड़ाई किसी नेता की नहीं, विचार की है। बूथ हमारा किला है, और अब किला मजबूत होगा।’ हरियाणा कांग्रेस का यह अभियान सिर्फ़ संगठनात्मक कवायद नहीं, बल्कि एक राजनीतिक संदेश है कि कि पार्टी अब सिस्टम पर नहीं, स्ट्रक्चर पर भरोसा करेगी। वोटों की चौकीदारी अब किसी नारे की बात नहीं, बल्कि कांग्रेस की रणनीति का केंद्र बन चुकी है।

मनीषा सांगवान ने दिया जवाब

पिछले दिनों अनुशासनहीनता के मामले में प्रदेशाध्यक्ष की ओर से चरखी दादरी से प्रत्याशी रही मनीषा सांगवान को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। मनीषा सांगवान को दस दिनों में जवाब देने को कहा था। प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने जवाब मिलने की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि मनीषा सांगवान ने अपने जवाब में क्या लिखा है। उन्होंने कहना है कि यह पार्टी का अंदरुनी मामला है।

 

Advertisement
Show comments