गुटबाजी की वजह से हरियाणा कांग्रेस का संगठन नहीं बना : कृष्णलाल पंवार
चरखी दादरी, 6 जून (हप्र)
पंचायत एवं खनन मंत्री व हरियाणा कबड्डी एमेच्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णलाल पंवार ने राहुल गांधी व हरियाणा कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हरियाणा में कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष तक तय नहीं कर पाये तो कांग्रेस का उद्धार कैसे हाेगा। हरियाणा कांग्रेस में 4 बार संगठन की लिस्ट बन चुकी है, गुटबाजी के चलते हर बार लिस्ट फाड़ दी गई। कांग्रेस पार्टी का अब कोई भविष्य नहीं। मंत्री पंवार शुक्रवार को चरखी दादरी के रेस्ट हाउस में खनन विभाग के अधिकारियों की मीटिंग लेने पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों को अवैध खनन रोकने समेत विभाग की हिदायतों अनुसार कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए। बाद में मंत्री ने खनन अधिकारियों के साथ अटेला माइनिंग जोन में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यालय से आए सर्वेयर की टीम के साथ पैमाइश बारे भी मंथन किया गया। टीम ने माइनिंग जोन में पिल्लर देखे और गाड़ियां भी चेक की। साथ ही प्लांटेंसन चेक करते हुए पौधे लगाने बारे निर्देश दिए। मौके पर खनन विभाग के मुख्यालय से स्टेट जियोलोजिस्ट दीपक हड्डा, खनन अभियंता संजय सब्रवाल, एमई डाॅ. राजेश सहरावत व इंस्पेक्टर कोमल कुमार मौजूद रहे।