मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुरातन कुएं का नवीनीकरण करेगी हरियाणा कमेटी : रमणीक सिंह मान

जगाधरी, 23 दिसंबर (निस) ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं हनुमान गेट जगाधरी में सफर-ए-शहादम समागम में संगत का मार्गदर्शन करते हुए कथावाचक भाई सिमरनजीत सिंह ने कहा कि सच्चे मन से परमपिता परमात्मा का नाम सिमरन ही इंसान को उद्धार...
रमणीक मान
Advertisement

जगाधरी, 23 दिसंबर (निस)

ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं हनुमान गेट जगाधरी में सफर-ए-शहादम समागम में संगत का मार्गदर्शन करते हुए कथावाचक भाई सिमरनजीत सिंह ने कहा कि सच्चे मन से परमपिता परमात्मा का नाम सिमरन ही इंसान को उद्धार हो सकता है। उन्होंने गुरु इतिहास से संगत को जोड़ते हुए दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह, उनके साहिबजादों और उनके पिता गुरु तेग बहादुर साहिब को नमन किया। हरियाणा कमेटी के महासचिव रमणीक सिंह मान ने ऐलान किया कि गुरुद्वारा हनुमान गेट में जल्द ही जोड़ा घर का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही यहां ऐतिहासिक कुएं का भी नवीनीकरण शुरू किया जाएगा। उन्होंने स्कूल स्तर पर किताबों में साहिब-ए-कमाल गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों की बहादुरी एवं शहीदी पर आधारित पाठन सामग्री जोड़ने पर हरियाणा सरकार का आभार जताया। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, संयुक्त सचिव मोहनजीत सिंह पानीपत, कार्यकारिणी समिति मैंबर विनर सिंह, गुरबखश सिंह, मैंबर हरप्रीत सिंह जंगी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष शीश नवाया। समागम में धर्म प्रचार सचिव भरपूर सिंह, एडिशनल सैक्रेटरी नरेंद्र सिंह, सर्वजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, वरिंदरपाल सिंह, गुरिंदरजीत सिंह भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments