हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने की पिहोवा के संगमेश्वर महादेव में पूजा-अर्चना
श्रावण मास के उपलक्ष्य में भगवान सांब सदा शिव की पूजा करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पिहोवा के निकट गांव अरूणाये में पहुंचे। वहां पर उन्होंने श्री संगमेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की कुशलता की कामना की ।
मंदिर के महंत विश्व नाथ गिरी जी सहित अनेक भाजपा कार्य कर्ताओं व नेताओं ने उनका अरूणाये में आने पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ भाजपा नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने भी भगवान शिव की आराधना पुजार्चना की।
मंदिर के महंत विश्वनाथ गिरी जी ने मुख्यमंत्री को रुद्राक्ष की माला व पटका पहनकर शुभ आशीर्वाद दिया । मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस मौके पर मंदिर के प्रबंधक भूषण गौतम जय नारायण शर्मा सहित अनेक मंदिर के सेवक मौजूद थे। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को जहां सुरक्षित व मजबूत बनाया है। भारत की अर्थ व्यवस्था को मजबूत किया है।वहीं पूरे विश्व में भारत का डंका भी बजाया है।पूरे विश्व में हर और भारत की गूंज है। (रिपोर्टःसुभाष पौलसत्य )