Haryana civic elections: नायब सिंह सैनी ने जारी किया संकल्प पत्र, जनता से किए 21 वादे
रोहतक, 24 फरवरी (निस)
Haryana civic elections: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को पार्टी कार्यालय मंगल कमल में निकाय चुनाव को लेकर संकल्प पत्र जारी किया। कहा कि जनता के अनुरुप 21 बिंदुओं पर संकल्प पत्र तैयार किया गया है और यह प्रदेश के विकास का रोडमैप है।
सैनी ने कहा कि प्रदेश में जब ट्रिपल इंजन की सरकार एक साथ काम करेगी तो विकास की रफ्तार तेज होगी। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप तैयार किया गया है, जिससे प्रत्येक वर्ग को इसका फायदा होगा। साथ ही सीएम ने कहा कि 2019 में सरकार ने जो वादे किये थे, उसे पूरा किया गया है और आज प्रदेश में एक समान विकास करवाया जा रहा है, प्रत्येक वर्ग को सरकार की नीतियों को भरपूर फायदा मिल रहा है।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस एक तरह से ट्वीट पार्टी और उसे धरातल का कोई ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा कि हुड्डा नॉनस्टॉप तीसरी बार सत्ता से बाहर और कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं बचा है। सीएम ने कहा कि पहला इंजन मोदी सरकार, दूसरा इंजन प्रदेश सरकार और तीसरा इंजन शहरी स्थानीय सरकार है और जब तीनों सरकार एक साथ काम करेगी तो विकास तेजी से होगा।
संकल्प पत्र को लेकर सीएम ने बताया कि गांव की तर्ज पर शहरों में भी 20 वर्षाे से अधिक समय से कब्जा धारको को मालिकाना हक दिया जाएगा और साथ ही शहरों में महिलाओं के नाम पर मकान में 25 फीसदी की हाउस टैक्स की छूट दी जाएगी। सीएम ने 21 बिंदुओं पर आधरित संकल्प पत्र जारी किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने भाजपा मेयर प्रत्याशी रामअवतार वाल्मीकि के समर्थन में पुरानी आईटीआई मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस अवसर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन बडौली, कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहें।