Haryana civic elections : कैथल की तीनों नगर पालिकाओं में वोटिंग के लिए लाइनें
कैथल, 2 मार्च (हप्र)
कैथल जिले की तीन नगर पालिकाओं सीवन, कलायत व पूंडरी में चुनाव के लिए वोटिंग हो शुरू चुकी है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए सुबह 7 बजे से ही लोगों की लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं। तीनों नगर पालिकाओं में 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 21 सुपरवाइजर तथा 263 पोलिंग स्टाफ मोर्चा संभालेगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पूंडरी में 4, सीवन में 3 व कलायत में 5 संवेदनशील बूथ हैं। सीवन नगर पालिका चुनाव के दौरान सीवन के अति संवेदनशील बूथ नंबर 6 पर भारी विवाद खड़ा हो गया है। आजाद प्रत्याशियों का आरोप है कि ईवीएम मशीन पर स्याही लगाकर भाजपा के उम्मीदवार को जिताने की कोशिश की गई। प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस बल को तैनात किया गया है। मतदान को सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।