Haryana civic elections: नामांकन जमा करवाने का अंतिम दिन, लगा प्रत्याशियों का जमावड़ा
Haryana civic elections: भाजपा चेयरमैन व पार्षदों का नामांकन भरवाने पहुंचे मंत्री रणबीर गंगवा, सुभाष बराला
सिरसा, 17 फरवरी (हप्र)।
Haryana civic elections: निकाय चुनाव में नामांकन जमा करवाने के अंतिम दिन सोमवार को लघु सचिवालय में खूब गहमागहमी रही। सिरसा शहर के 32 वार्डों में पार्षदों तथा चेयरमैन पद के लिए आज नामांकन जमा करवाने का अंतिम दिन है।
भाजपा के चेयरमैन पद के प्रत्याशी शांतिस्वरूप तथा 32 वार्डों में पार्षद पद के उम्मीदवारों का नामांकन भरवाने के लिए लघु सचिवालय में पहुंचे। इससे पहले भाजपा नेता नेहरू पार्क में एकत्रित हुए।
भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन जमा करवाने के लिए मंत्री रणबीर गंगवा, राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, पूर्व विधायक दुड़ाराम, गोबिंद कांडा, भाजपा जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज, जिला सिरसा प्रभारी वेद फुलां, मनीष सिंगला, भूपेश मेहता सहित अन्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि पार्टी ने जिस भी कार्यकर्ता को टिकट दिया है वो जीतने में सक्षम हैं। राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने कहा कि हर तरफ भाजपा का परचम है।

गोकुल सेतिया ने जारी की 30 पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट
वहीं सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया की ओर से सोमवार दोपहर को शहर के 32 वार्डों में से 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की। कांग्रेस की ओर से जसविंदर कौर को चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार भी नामांकन जमा करवाने के लिए लघु सचिवालय में आएंगे।


