Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana civic elections: पहले चरण के चुनाव के लिए आज थमेगा प्रचार, तीन दिन बंद रहेंगे शराब ठेके

Haryana civic elections: प्रत्याशी शनिवार को मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क कर सकेंगे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 28 फरवरी (ट्रिन्यू)

Haryana civic elections: हरियाणा में स्थानीय निकाय के लिए होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए शुक्रवार सायं चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। चुनाव प्रचार में जुटे बाहरी नेता अपने-अपने हलकों में लौट गए हैं और चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों द्वारा अब शनिवार को मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क किया जाएगा।

Advertisement

हरियाणा के सात नगर निगमों, 4 नगर परिषदों तथा 21 नगरपालिकाओं में दो मार्च को सामान्य चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके अलावा अंबाला व सोनीपत महापौर पद के लिए, एक नगर परिषद (सोहना) में प्रधान पद और दो नगरपालिकाओं (असंध और ईमाइलाबाद) में प्रधान के पद तथा 3 नगरपालिकाओं (सफीदों, तरावड़ी व लाडवा) के वार्डों में वार्ड सदस्यों के लिए होने वाले उपचुनाव होने जा रहा है।

इस चुनाव के लिए प्रचार की बात करें तो मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने माइक्रो मैनेजमेंट के माध्यम से चुनाव प्रचार किया। भाजपा ने अन्य राजनीतिक दलों के मुकाबले प्रदेश में सबसे अधिक चुनावी रैलियां की। पिछले चुनावों की तरह इस चुनाव में भी विपक्षी दल कांग्रेस बिखरा रहा। कांग्रेस पूरी सीटों पर अपने प्रत्याशी भी नहीं उतार पाई। वार्डों में कई जगह कांग्रेस निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन कर रही है।

हरियाणा में लंबे समय तक सत्ता का केंद्र रहा चौटाला परिवार निकाय चुनाव से दूर रहा। पूरे प्रचार के दौरान इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, अजय चौटाला कहीं नजर नहीं आए। इनेलो व जेजेपी ने इस चुनाव से दूरी बनाए रखी।

आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में कहीं-कहीं प्रत्याशी तो उतारे लेकिन आप का कोई वरिष्ठ नेता प्रचार के लिए नहीं उतरा। पहले पार्टी का पूरा ध्यान दिल्ली चुनाव में रहा अब वहां मिली हार के बाद आप पंजाब में अपना संगठन मजबूत करने में जुट गई है। प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कुरूक्षेत्र जिले के ईस्माइलाबाद में चुनावी रैलियां की। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी प्रचार में हिस्सा लिया।

तीन दिन नहीं बिकेगी शराब

हरियाणा में निकाय चुनाव के चलते एक,दो और 12 मार्च को शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, क्योंकि नगर निगम चुनाव के चलते इन दिनों को ड्राई डे के रूप में मनाया जाएगा। इस संबंध में सरकार की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी किए गए हैं।

आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिन नगर निगम क्षेत्रों में चुनाव होने हैं, वहां से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सभी शराब की दुकानें, बार और पब मतदान से एक दिन पहले, मतदान के दिन और मतगणना के दिन बंद रहेंगे।

विभाग की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में सभी शराब लाइसेंसधारियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। नगर निकायों के क्षेत्रों में स्थित शराब की दुकानें, होटल, रेस्तरां, क्लब और शराब बेचने या परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को 1 मार्च, 2 मार्च और 12 मार्च को किसी को भी शराब बेचने या परोसने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई इन आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
×