Haryana CET: हरियाणा में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी पदों के CET की तैयारियां तेज, ये डाक्यूमेंट्स तैयार रखें युवा
दिनेश भारद्वाज/ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 14 फरवरी
Haryana CET: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-सी और ग्रुप-डी पदों के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा (CET) की तैयारियां तेज कर दी हैं। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए यह एग्जाम अनिवार्य है। आयोग ने सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन इसी माह करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में युवाओं को अपने डाक्यूमेंट्स तैयार रखने को कहा है। इतना ही नहीं, डाक्यूमेंट्स की लिस्ट पब्लिक डोमेन पर डाली गई है ताकि युवा समय रहते रजिस्ट्रेशन की तैयारी कर सकें।
पूर्व की मनोहर सरकार के समय ग्रुप-सी और डी के पदों के लिए इंटरव्यू सिस्टम खत्म किया गया था। साथ ही, इन पदाें के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा शुरू की गई और इसे अनिवार्य किया गया। इससे पहले 2022 में ग्रुप-सी और डी के पदों के लिए सीईटी एग्जाम हुआ था। उसके बाद से अभी तक एग्जाम नहीं हो पाया। अब आयोग चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दोनों कैटेगरी के पदों के लिए यह एग्जाम शुरू करवाने की तैयारी कर ली है।
2022 में हुए एग्जाम में ग्रुप-सी के पदों के लिए करीब साढ़े आठ लाख और ग्रुप-डी के लिए साढ़े 11 लाख के लगभग युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया थ। साढ़े तीन लाख के करीब युवाओं ने यह एग्जाम पास किया था। हालांकि ग्रुप-सी के पदों के लिए सीईटी के अलावा भी आयोग द्वारा पदों के हिसाब से लिया जाने वाला एक और टेस्ट पास करना अनिवार्य है। दोनों टेस्ट पास होने के बाद मैरिट के आधार पर आयोग द्वारा नौकरियों के लिए चयन किया जाता है।
वहीं ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए सीईटी के अलावा दूसरे किसी एग्जाम की जरूरत नहीं है। सीईटी एग्जाम पास करने वाले युवाओं को मैरिट के हिसाब से ग्रुप-डी के विभिन्न पदाें पर नियुक्ति की जाती है। अब चूंकि आयाेग ग्रुप-सी और डी के पदों के लिए फिर से टेस्ट की तैयारियों में जुटा है। ऐसे में युवाओं को वे डाक्यूमेंट्स तैयार रखने को कहा है, जिनकी इस एग्जाम के लिए अनिवार्यता है। संबंधित दस्तावेजों की लिस्ट शेयर की गई है।
चाहिए ये डाक्यूमेंट्स
आयोग द्वारा शेयर की गई लिस्ट के हिसाब से युवाओं को चौदह तरह के डाक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे। इनमें जन्म तिथि के लिए दसवीं का सर्टिफिकेट, एससी अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट। एससी की दोनों कैटेगरी यानी डीएससी (वंचित अनुसूचित जातियां) और ओएससी (अन्य अनुसूचित जातियां) के अलग-अलग सर्टिफिकेट होंगे। अच्छी क्वालिटी के साथ लेटेस्ट फोटो, उम्मीदवार के स्केंड सिग्नेचर, अनुभव प्रमाण-पत्र (उम्र में छूट चाहने वालों के लिए), विकलांगता प्रमाण-पत्र (दिव्यांग मामलों में), आधार कार्ड तथा परिवार पहचान-पत्र (अगर लागू हो) की जरूरत होगी।
एक्स सर्विसमैन कोटे का फायदा लेने के लिए अभ्यर्थियों को इससे जुड़ा दस्तावेज आवेदन के साथ अप्लाई करना होगा। इसी तरह से स्वतंत्रता सेनानी कोटे का फायदा लेने के लिए भी संबंधित दस्तावेज अनिवार्य होगा। पिछड़ा वर्ग की दोनों कैटेगरी – बीसीए और बीसीबी से जुड़े सर्टिफिकेट भी लगाने होंगे। वहीं हरियाणा का रिहायशी प्रमाण-पत्र भी आवेदन के साथ अटैच करना होगा।
खुद ही भरें फार्म
बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा कंप्यूटर सेंटराें या अन्य जगहों पर फार्म भरवाए जाते हैं। आयोग का पुराना अनुभव है कि दूसरों से फार्म भरवाने में कई तरह की गलतियां रह जाती हैं। इसी के देखते हुए आयोग ने युवाओं से अनुरोध किया है कि वे अपना आवेदन फार्म खुद ही भरें। इससे गलती होने की संभावना काफी कम हेा जाएगी। आवेदन फार्म में कमियों की वजह से कई ऐसे युवा हैं, जिन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा। आयोग चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि समय से पहले डाक्यूमेंट्स की लिस्ट इसलिए पब्लिक की गई है ताकि रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी ना हो। इससे फार्म रिजेक्ट होने की संभावना काफी कम रहेगी। जानकारी भी सही व स्पष्ट होगी और पहले दस्तावेज तैयार रहने पर युवा समय पर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।
पीआरटी के लिए वेरिफिकेशन जल्द
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सरकारी स्कूलाें में पीआरटी यानी जेबीटी शिक्षकों के लगभग 1200 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की हुई है। इसके लिए आयोग द्वारा परीक्षा ली जा चुकी है। अब आयोग दस्तावेजों की वेरिफिकेशन शुरू करेगा। इसके लिए आयोग तैयारियां शुरू कर चुका है और टीमों का गठन किया गया है।
इसी माह के आखिर तक रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल ओपन कर दिया जाएगा
एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह का कहना है कि हम जल्द ही ग्रुप-सी और ग्रुप-डी पदों पर भर्ती के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रहे हैं। इसी माह के आखिर तक रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल ओपन कर दिया जाएगा। युवाओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए आयोग ने आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज की सूची जारी की है। इसके हिसाब से युवा अपने लेटेस्ट डाक्यूमेंट्स तैयार रखें। समय रहते अगर डाक्यूमेंट्स तैयार रहेंगे तेा उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।