Haryana CET Exam : मई के आखिरी सप्ताह में होगी कॉमन पात्रता परीक्षा, जल्द शुरु होगा रजिस्ट्रेशन
चंडीगढ़, 30 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)
Haryana CET Exam : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह का कहना है कि हरियाणा में कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का आयोजन मई के अंतिम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि ग्रुप-सी और ग्रुप-डी पदों के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं।
बुधवार को चेयरमैन ने यहां बताया कि परीक्षा के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इसके लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है ताकि अभ्यर्थियों को पंजीकरण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे समय रहते रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करा दें। चूंकि परीक्षा में भाग लेने के लिए यह अनिवार्य होगा।
हिम्मत सिंह ने कहा कि अभ्यर्थी समय रहते अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें या आवश्यकता अनुसार नए दस्तावेज बनवा लें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न आए। उन्होंने स्पष्ट किया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पूरी गंभीरता और सक्रियता से कार्य कर रहा है, ताकि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जा सके।