Haryana Cabinet Meeting विनेश फोगाट को इनाम के बदले सरकार ने दिये तीन विकल्प, 4 करोड़ रुपए, प्लाट या सरकारी नौकरी
चंडीगढ़, 25 मार्च (ट्रिन्यू)
प्रदेश सरकार ने रेसलर व कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल के इनाम के बदले 3 विकल्प दिये हैं । विनेश को 4 करोड़ कैश, प्लाट या सरकारी नौकरी का ऑफर दिया गया है। मंगलवार को सीएम नायब सैनी की अगुआई वाली कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया। सरकार ने पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल मुकाबले तक पहुंचने के बाद विनेश का सम्मान करने की घोषणा की थी। हालांकि फाइनल में 100 ग्राम बढ़े वजन की वजह से विनेश मुकाबला नहीं खेल पाई थीं।
इस बारे में सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विनेश को लाभ देने की घोषणा की थी। सिल्वर मेडल की नीति के तहत 3 तरह के लाभ मिलते हैं। कैश के अलावा ग्रुप ए नौकरी और एचएसवीपी से प्लाट। चूंकि विनेश फोगाट अब विधायक हैं, इसलिए उक्त, तीनों लाभ में से वे क्या लेना चाहती हैं, इसके बारे में उनसे पूछा जाएगा।
पंजाब के युवा और किसान मोदी के समर्थन में : मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पंजाब के युवा, सरपंच और किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के समर्थन में आ रहे हैं। हाल ही में 15-20 सरपंच उनसे मिले और भाजपा का समर्थन करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से निराश हो चुके हैं और अब भाजपा की ओर रुख कर रहे हैं।