Haryana budget session: बिना नेता प्रतिपक्ष शुरू बजट सत्र, कांग्रेस अभी तय नहीं कर पाई विधायक दल का नेता
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 7 मार्च
Haryana budget session: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार को राज्यपाल अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने प्रदेश की भाजपा सरकार के दस वर्षों के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियां गिनवाई। साथ ही, उन्होंने मौजूदा नायब सरकार का विजन भी स्पष्ट किया। प्रदेश में यह पहला मौका है जब बजट सत्र की शुरूआत नेता प्रतिपक्ष (विपक्ष का नेता) के बिना हुई। कांग्रेस अभी तक भी विधायक दल के नेता का चयन नहीं कर पाई है।
राज्यपाल अभिभाषण के बाद विधानसभा में भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, भूतपूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला व भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल सांगवान सहित कई नेताओं, शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई।
भाजपा ने कांग्रेस द्वारा विधायक दल का नेता नहीं चुने जाने पर चुटकी भी ली है। परिवहन, बिजली व श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि कुछ विधायक चाह रहे हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेता विपक्ष बनें लेकिन हाईकमान नहीं चाह रहा है। उन्होंने कहा – जो लोग विधायक दल का नेता नहीं चुन पा रहे हैं, वे सरकार या विपक्ष कैसे चलाएंगे।
सीएम नायब सिंह सैनी ने पदम विभूषण तथा भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान, पूर्व मंत्री डॉ. कृपाराम पूनिया, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह औजला, चौधरी कर्म सिंह, हेमराज, स्वतंत्रता सेनानी सरदार बाज सिंह सहित शहीदों को श्रद्धांजलि प्रकट कर दो मिनट का मौन रखा गया। विपक्ष की ओर से पूर्व सीएम भूपंेद्र सिंह हुड्डा व रानियां से इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने शोक संदेश पढ़े।