Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Budget 2025-26 हर घर तक शुद्ध पानी की व्यवस्था का वादा

चंडीगढ़, 17 मार्च (ट्रिन्यू) प्रदेश सरकार ने इस बार के बजट में जलापूर्ति और सीवरेज व्यवस्था को नया स्वरूप देने की बड़ी योजना बनाई है। सरकार का लक्ष्य है कि हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचे और गांव-शहर की सीवरेज...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 17 मार्च (ट्रिन्यू)

प्रदेश सरकार ने इस बार के बजट में जलापूर्ति और सीवरेज व्यवस्था को नया स्वरूप देने की बड़ी योजना बनाई है। सरकार का लक्ष्य है कि हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचे और गांव-शहर की सीवरेज व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाया जाए। इसी दिशा में जल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और वेस्ट वॉटर के दोबारा उपयोग को प्राथमिकता दी गई है। हरियाणा में वर्तमान में प्रतिदिन 281.65 मिलियन लीटर ट्रीटेड वेस्ट वॉटर का पुनः उपयोग हो रहा है। इसे 2028 तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे भूजल पर निर्भरता कम होगी। इतना ही नहीं, गांवों में पाइपलाइन से शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए नए प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएंगे।

Advertisement

जल आपूर्ति का विस्तार

12 कस्बों में शहरी स्तर की जल आपूर्ति और सीवरेज व्यवस्था विकसित होगी।

150 किलोमीटर लंबी नई सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी, जिससे जलभराव और प्रदूषण की समस्या कम होगी।

नई योजनाएं और सुविधाएं

हर गांव में मिनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे।

नदियों और जलस्रोतों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए ठोस नीति लागू होगी।

गांवों और शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर सोलर लाइटें लगाई जाएंगी।

Advertisement
×