Haryana Budget 2025-26: हरियाणा में बनेगा डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर, गुरुग्राम व पंचकूला में AI हब
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 17 मार्च
Haryana Budget 2025-26: हरियाणा में भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर के नाम से नया विभाग बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को विधानसभा में पहला बजट पेश करते हुए यह ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विभाग के माध्यम से प्रदेश में हर वर्ग की भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जाएंगी। इस विभाग के गठन ने हरियाणा सरकार भविष्य की जरूरतों के आधार पर पहले ही अपनी रणनीति बना सकेगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने हाल ही में विभिन्न शहरों के स्टार्टअप के साथ बैठकें की हैं। जिसके बाद सरकार ने इस दिशा में कई योजनाएं बनानी शुरू कर दी है। बजट में सरकार ने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने वाले निजी निवेशकों की मदद के लिए दो हजार करोड़ रुपये का एक फंड ऑफ फंडस बनाने का फैसला किया है। जिससे प्रदेश में नए स्टार्टअप्स को अवसयर मिलेंगे।
वित्त मंत्री ने कहा कि आने वाला समय आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस का है। जिसके चलते सरकार ने डेटा आधारित नीति निर्धारण व गवर्नेंस ऑटोमेशन से जनसेवा के लिए हरियाणा एआई मिशन की स्थापना करने का फैसला किया है। जिसके तहत गुरुग्राम और पंचकूला में एक-एक एआई हब स्थापित किया जाएगा।
युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए सरकार ने संकल्प प्राधिकरण की स्थापना का फैसला किया है। जिसे संकल्प, सबस्टांस एब्यूस एंड नारकोटिक्स नॉलेज, अवेयरनेस एंड लिब्रेशन प्रोग्राम अथारिटी का नाम दिया जाएगा। इस प्राधिकरण के लिए 10 करोड़ रूपये का प्रारम्भिक आवंटन किया गया है।
बजट में सीएम ने ऐलान किया कि ओवरसीज एम्पलॉयमेंट सेल और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं को अंतरराष्ट्रीय रोजगार दिलाया जाएगा। इसी प्रकारर प्रदेश की जीएसडीपी को एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने और हरियाणा में 50 लाख नए रोजगार पैदान करने के लिए मिशन—047 की शुरुआत की जाएगी।