मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘हरियाणा के छोरे ने इंगलैंड में गाड़ दिया लठ’

विदेश में चुनाव जीतने पर रोहित अहलावत का अभिनंदन
बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में रोहित अहलावत को सम्मानित करते सेक्टरवासी और अन्य। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़़, 16 जून (निस)

इंगलैंड में पहले टाउन कॉउंसलर और अब बोरो काउंसलर बनने पर रोहित अहलावत का सेक्टर-6 में जोरदार अभिनंदन किया गया। शहर के सेक्टर 6 के मूल निवासी रोहित अहलावत ने पिछले साल ब्रिटेन में टाउन काउंसलर का चुनाव जीता था। एक साल के भीतर ही उन्होंने बोरो काउंसलर का चुनाव जीत लिया है। किंगडम बोरो काउंसिल के हाओकेडन वार्ड से चुनाव लड़ने वाले रोहित अहलावत ने लगातार दूसरी जीत हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि यह वार्ड सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटस का गढ़ है। यहां कंजरवेटिव पार्टी का जनाधार भी नहीं हैं। फिर भी कंजरवेटिव पार्टी के आदेश पर रोहित ने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। हाओकेडन वार्ड से जीतने वाले रोहित अहलावत पहले भारतीय बने हैं। जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन भारतीय किसान संघ प्रदेशाध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि हरियाणा के छोरे रोहित अहलावत ने इंगलैंड में लठ गाड़ दिया हैं। इस अवसर पर समाजसेवी दिनेश कौशिक, पार्षद सत्यप्रकाश छिकारा, जिला पार्षद संजय दलाल, भाजपा जिलामंत्री नरेश भारद्वाज, आप नेता कुलदीप छिकारा, पूर्व पार्षद रोशन मलिक, समाजसेवी गजानंद गर्ग, पूर्व पार्षद जितेंद्र राठी, महिपाल गुलिया, तेजा पहलवान ने कहा कि रोहित अहलावत ने इंगलैंड में हरियाणा का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया हैं। इस अवसर पर जयवीर भारद्वाज, जोगेंद्र दलाल, सहदेव दहिया, जयवीर हुड्डा, सुरेंद्र बेनीवाल, लाभचंद शर्मा, जोगी ठेकेदार, अनिल शर्मा, रमेश शर्मा, आनंद शांडिल्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments