Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana: बॉलीवुड एक्टरों ने की ब्रांडिग, फिर हुआ सोसायटी के नाम पर फर्जीवाड़ा, नौ के खिलाफ केस दर्ज

Haryana News: बॉलीवुड एक्टरों ने किया था प्रचार, हजारों निवेशकों को लगाया चूना
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 22 मार्च

Haryana News: हरियाणा में एक बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड नामक संस्था द्वारा निवेशकों को 86 लाख रुपये का चूना लगाया गया है। हालांकि, अनुमान है कि यह घोटाला कई करोड़ रुपये तक हो सकता है, क्योंकि अभी कुछ ही लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है। इस धोखाधड़ी में बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ भी चर्चा में हैं, जिन्होंने इस सोसायटी का प्रचार किया था।

Advertisement

सोसायटी के नाम पर निवेशकों को फंसाया

गोहाना के छापरा गांव निवासी जसवीर ने जुलाना थाना पुलिस में शिकायत दी कि सितंबर 2016 में इस सोसायटी ने हरियाणा के कई जिलों में काम शुरू किया था। इस सोसायटी में इंदौर से नरेंद्र नेगी, दुबई से समीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, परिक्षित पारसे, मुंबई से आरके सेठी, राजेश टैगोर, संजय मोडगिल समेत कई लोगों की भागीदारी थी।

निवेशकों को आकर्षित करने के लिए इन्वेस्टमेंट स्कीम

शुरुआत में इस सोसायटी ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और आवर्ती जमा (RD) जैसी योजनाएं पेश कीं। अधिक ब्याज और मुनाफे का लालच देकर लोगों को जोड़ने के लिए एक मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) मॉडल तैयार किया गया। इस योजना के तहत नए निवेशकों को लाने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन (इंसेंटिव) दिया जाता था। इससे निवेशकों का एक बड़ा नेटवर्क बन गया।

जनवरी 2023 के बाद कंपनी ने दिखाए असली रंग

शिकायतकर्ता के अनुसार, कोरोना काल के दौरान भी सोसायटी ने समय पर मेच्योरिटी और इंसेंटिव का भुगतान किया, जिससे लोगों को कंपनी पर भरोसा हो गया। लेकिन जनवरी 2023 के बाद कंपनी ने एजेंटों के इंसेंटिव देने बंद कर दिए और मेच्योरिटी राशि अटकाने लगी। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि "सिस्टम अपग्रेड" किया जा रहा है, लेकिन कुछ ही महीनों में पूरा धोखाधड़ी का खेल उजागर हो गया।

  • 4 दिसंबर 2024 को निवेशकों की पेमेंट डिपॉजिट और विदड्रॉल होनी बंद हो गई।
  • 8 दिसंबर को वेबसाइट और एप्लिकेशन ने काम करना बंद कर दिया।
  • 9 दिसंबर को कंपनी का सारा सॉफ्टवेयर और डेटा डिलीट कर दिया गया।

करोड़ों रुपये डूबे, 7-8 लाख निवेशक ठगे गए

शिकायतकर्ता जसवीर के अनुसार, उसके और उसके परिचितों के करीब 30 लाख रुपये सोसायटी में जमा थे। सोसायटी से हरियाणा के 7 से 8 लाख लोग जुड़े हुए थे, जिनकी भारी भरकम राशि फंसी हुई है।

बॉलीवुड सितारों ने किया था प्रचार

इस धोखाधड़ी में बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ का नाम सामने आया है, जिन्होंने सोसायटी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में प्रचार किया था। इसके अला आरके सेठी को मुख्य फंड मैनेजर बनाया गया था। परिक्षित पारसे सोसायटी के कानूनी सलाहकार थे।नरेंद्र नेगी को कैश लेन-देन मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया था।

जुलाना थाना पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जुलाना थाना पुलिस ने दुबई, मुंबई और अन्य स्थानों पर बैठे 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और विश्वासघात की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

क्या कहते हैं अधिकारी?

पुलिस का कहना है कि इस घोटाले में शामिल लोगों की पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। सारा डेटा डिलीट किए जाने के कारण वित्तीय ट्रांजैक्शन को ट्रैक करने में कठिनाई आ रही है, लेकिन मामले की गहनता से जांच जारी है।

Advertisement
×