Haryana Board 12th Result जींद के डीएन मॉडल स्कूल की छात्रा सरोज आर्ट्स में प्रदेश टॉपर
जसमेर मलिक/हप्र
जींद, 13 मई
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम में जींद के डीएन मॉडल स्कूल की छात्रा सरोज ने आर्ट्स में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है और ओवरऑल प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। सरोज ने 500 में से 494 अंक प्राप्त किए और अपने स्कूल और जिले का नाम रोशन किया। इस शानदार उपलब्धि पर सरोज के परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है।
आर्ट्स में प्रदेश टॉपर, प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना
सरोज का सपना अब प्रशासनिक अधिकारी (IAS) बनकर देश की सेवा करने का है। सरोज ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों और उनके मार्गदर्शन को दिया। सरोज ने बताया, “मेरे लिए यह सफलता केवल एक कदम है। मेरा लक्ष्य अब यूपीएससी की परीक्षा पास करना और प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है।”
स्कूल में जश्न, शिक्षा का महत्व
डीएन मॉडल स्कूल के निदेशक विरेंद्र ढिल्लो ने सरोज की कड़ी मेहनत और स्कूल स्टाफ के मार्गदर्शन को इस सफलता का कारण बताया। उन्होंने कहा, “सरोज ने अपने प्रयासों और स्कूल स्टाफ के समर्थन से यह उपलब्धि प्राप्त की है। यह न केवल स्कूल के लिए बल्कि हमारे पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।”
इस उपलब्धि पर स्कूल में एक खुशी का माहौल था। छात्र और शिक्षक सभी सरोज की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे थे।