Haryana BJP Mayor Candidate List: भाजपा ने नगर निगम चुनाव के लिए 9 मेयर उम्मीदवारों की सूची जारी की
चंडीगढ़, 14 फरवरी (ट्रिन्यू)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हरियाणा में होने वाले नगर निगम चुनाव 2025 के लिए मेयर पद के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से विचार-विमर्श के बाद प्रदेश चुनाव समिति ने 9 नगर निगमों के लिए प्रत्याशियों के नामों को स्वीकृति दी।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बड़ोली ने कहा कि पार्टी ने मजबूत और जनसेवा के प्रति समर्पित उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता बीजेपी को भारी समर्थन देगी और सभी प्रत्याशी नगर निगम चुनावों में जीत दर्ज करेंगे।नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी जल्द ही अभियान की रूपरेखा तय करेगी और बाकी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द होगी।
कहां के कौन प्रत्याशी
फरीदाबाद श्रीमती प्रवीन जोशी
हिसार प्रवीन पोपली
करनाल श्रीमती रेणुबाला गुप्ता
पानीपत श्रीमती कोमल सेनी
रोहतक रामअवतार बाल्मीकि
यमुनानगर श्रीमती सुमन बहमनी
सोनीपत राजीव जैन
अंबाला श्रीमती सेलजा सचदेवा
गुरुग्राम श्रीमती उषा प्रियवदर्शी