मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Assembly Session : हरियाणा विधानसभा ने रचा इतिहास, जय जय जय हरियाणा’ की गूंज के साथ मानसून सत्र संपन्न

पहली बार गूंजा राज्यगीत, सत्र में दिखा अनुशासन और एकता, एआई व डिजिटल पहल से विधानसभा में आएगा नया युग
Advertisement

Haryana Assembly Session : हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र भावनात्मक और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। सत्र के समापन अवसर पर सदन में पहली बार राज्यगीत ‘जय जय जय हरियाणा’ की गूंज सुनाई दी। यह ऐतिहासिक पल सदन की गरिमा, एकता और प्रदेश की संस्कृति का प्रतीक बन गया। सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा हुई और अनेक अहम निर्णय लिए गए।

विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र कल्याण के कुशल संचालन में सदन ने अनुशासन, गंभीरता और सकारात्मकता का नया उदाहरण पेश किया। उन्होंने सभी पक्षों को समान अवसर देते हुए सुनिश्चित किया कि सदन में बहस के दौरान भी कार्यवाही नियंत्रित और सुव्यवस्थित बनी रहे। सत्र समाप्ति के अगले दिन बृहस्पतिवार को स्पीकर ने सचिवालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर भविष्य की योजना साझा की।

Advertisement

इसमें विधायी प्रारूपण के प्रशिक्षण के साथ-साथ एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित रिकॉर्डिंग और अनुवाद की व्यवस्था लागू करने का निर्णय शामिल है। यह पहल न केवल डिजिटल सुधार है, बल्कि संसदीय पारदर्शिता और जनता के साथ सीधे संवाद को भी बढ़ावा देगी। अध्यक्ष ने बताया कि विधानसचिवालय सेवा नियम 1981 में संशोधन किया जा रहा है और भारत सरकार के पूर्व विधि एवं न्याय सचिव डॉ. केएन चतुर्वेदी को वरिष्ठ विधिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है।

भविष्य की योजनाएं और जनहित

हरविन्द्र कल्याण ने प्रधानमंत्री के ‘एक राष्ट्र-एक विधान मंडल’ दृष्टिकोण और पटना सम्मेलन के प्रस्तावों के तहत राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने की योजना साझा की। इसमें यूएलबी, पंचायती राज, सहकारिता, युवा, महिला, शिक्षा और डीआईपीआर विभाग सहयोग करेंगे। विधानसभा की पत्रिका का प्रकाशन पुनः शुरू किया जाएगा और डिजिटल एवं प्रिंट गैलरी की स्थापना की जाएगी। एआई तकनीक का इस्तेमाल अब रिकॉर्डिंग, अनुवाद और दस्तावेज़ीकरण में होगा, जिससे लोकतंत्र और संसदीय प्रणाली जनता के सामने अधिक पारदर्शी तरीके से प्रस्तुत होगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana AssemblyHaryana Assembly Monsoon SessionHindi Newslatest newsRavindra Kalyanदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments