मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Assembly : बिजली निगम हरकत में... 3 Km दूर बसी ढाणियों में मिलेंगे कनेक्शन; बजट सत्र में उठा था मुद्दा

300 मीटर की दूरी तक उपभोक्ता को केवल देना होगा कनेक्शन चार्ज
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 4 अप्रैल।

Advertisement

हरियाणा विधानसभा के हालिया बजट में गांवों से दूर खेतों में बसी ढाणियों में बिजली कनेक्शन का मुद्दा विपक्ष सहित सत्तापक्ष के विधायकों ने भी उठाया था। बिजली मंत्री अनिल विज ने सदन में भरोसा दिया था। अब उनके निर्देशों के बाद बिजली निगम हरकत में आ गए हैं। निगमों द्वारा ढाणियों व डेरों में ग्रामीण फीडर से बिजली पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार मीणा ने इस संदर्भ में निगम के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए वचनबद्ध है। डेरों व ढाणियों में रहने वाले लोगों को भी 24 घंटे बिजली मिलेगी। इसके लिए ढांचागत संरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है।

पॉलिसी के तहत गांव की फिरनी के तीन किमी के दायरे में आने वाले डेरा/ढाणियों को बिजली कनेक्शन (नजदीकी बिजली आपूर्ति फीडर से) बिजली निगमों द्वारा जारी होंगे। मीणा ने बताया कि जहां लाइन की लंबाई फिरनी से 300 मीटर तक होगी, वहां उपभोक्ता को केवल सर्विस कनेक्शन चार्ज देना होगा। बाकि का खर्चा बिजली निगम द्वारा वहन किया जाएगा।

वहीं 300 मीटर से अधिक दूरी (तीन किमी तक) के लिए एलटी/एचटी लाइन की वास्तविक लागत का पचास प्रतिशत उपभोक्ताओं को देना होगा। बाकी का खर्चा निगम करेगा। इतना ही नहीं, ट्रांसफार्मर की लागत भी निगम वहन करेगा। 3 किमी के दायरे में आने वाली ढाणियों में अभी तक कृषि फीडर से बिजली मिल रही है। ग्रामीण फीडर के लिए शिफ्टिंग का खर्चा जमा करवाना होगा। इसमें भी ट्रांसफार्मर की लागत निगम द्वारा वहन की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जहां डेरा/ढाणियों में मौजूदा बिजली कनेक्शन लकड़ी के खंभों या अस्थायी ढांचे का प्रयोग करके लगाए हैं, वहां बुनियादी ढांचा निगम द्वारा अपनी लागत पर लगाया जाएगा। हरियाणा राज्य के बिजली वितरण निगम प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध हैं।

Advertisement
Tags :
BudgetDainik Tribune newselectricity connectionHaryana AssemblyHindi Newslatest newspower minister anil vijदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज