वन नेशन-वन इलेक्शन की दिशा में हरियाणा भी बढ़ा आगे
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 28 फरवरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ यानी ‘एक देश-एक चुनाव’ के विजन को साकार करने के लिए भाजपा ने कदम आगे बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। सभी राज्यों में भाजपा द्वारा इसके लिए कमेटियों का गठन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में हरियाणा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने एक देश-एक चुनाव के लिए प्रदेश टोली व इसके सदस्यों की घोषणा की है। हरियाणा में 49 सदस्यीय कमेटी इस मुद्दे को आगे लेकर चलेगी।
पार्टी के वरिष्ठ नेता विजयपाल सिंह एडवोकेट को इस कमेटी का प्रदेश संयोजक बनाया है। वहीं मदन मोहन छाबड़ा कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक होंगे। कमेटी में प्रदेशभर के कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं को शामिल किया है। कमेटी में बंतो कटारिया, रोजी मलिक आनंद, श्यामलाल बंसल, कृष्ण ढुल, हरीश शर्मा, तेजेंद्र सिंह वालिया, राजेश शांडिल्य, बोधराज सिकरी, गुरदयाल सनेड़ी, मधु आजाद, देवेंद्र पांचाल, अजीत सिंह, महावीर, अमरनाथ सौदा, ललित बतरा तथा वीरेंद्र सिंह चौहान को बतौर सदस्य शामिल किया है।
कमेटी में प्रदीप जैन, अवनीत कौर, राजबीर सैनी आर्य, बलराम कौशिक, प्रशांत ढांडा, अनिल नागपाल, डॉ़ मार्केंडेय आहूजा, प्रतिभा सुमन, एडवोकेट बलबीर सिंह, बिजेंद्र दलाल, सुरेंद्र प्रजापति, रेनू शर्मा, एसएस पानू, प्रवीन बंसल, प्रवीन जोड़ा, सुभाष खिचड़, डॉ़ आंचल, अनिल शर्मा, रामकिशन शर्मा, डॉ़ संजीव मडिया, एडवोकेट नितेश अग्रवाल, अरविंद यादव, राकेश शर्मा, यतेंद्र राव, राजकुमार गर्ग, लियाकत अली, हरेंद्र पाल राणा, पुनीत अरोड़ा, सूरज पाण्डे, डॉ़ पंकज तुली तथा सीमा भारद्वाज को सदस्य बनाया है।