मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana Accident : जींद में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार... 2 लोगों की मौत

दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

जींद (हरियाणा), दो फरवरी (भाषा)

जींद जिले में नरवाना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के मैंगलपुर गांव में शनिवार रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात को अमन नामक युवक की घुड़चढ़ी की रस्म के बाद उसका भाई मोहित (18) अपने दोस्तों राजेश (22), गुरमीत (26), गुहला गांव निवासी रवि (32) के साथ कार में सवार होकर जा रहा था।

पुलिस के मुताबिक गांव से निकलते ही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नरवाना के नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मोहित और राजेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं गुरमीत और रवि को बेहतर इलाह के लिए बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

नरवाना सदर थाना के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि यह हादसा था। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHaryana Accidentharyana newsHaryana PoliceHindi NewsJind Accidentlatest newsTwo Died In Jindदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज