ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Accident : महाकुंभ जा रहे साधुओं की गाड़ी का एक्सीडेंट, किलोमीटर स्कीम की बस ने मारी टक्कर; 4 घायल

किलोमीटर स्कीम की एक बस ने ओवरटेक करते हुए साधुओं की बुलेरो गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी
file
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र

जींद, 20 फरवरी

Advertisement

जींद में पानीपत रोड पर साधुओं की बुलेरो गाड़ी को किलोमीटर स्कीम की बस ने टक्कर मार दी। इस दौरान 4 साधु घायल हो गए। वहीं दो की हालत गंभीर देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक तहसील के राजगिरी, विनोद गिरी, बरेली के नरेश गिरी, ड्राइवर राहुल तीन दिन पहले गोगामेड़ी से दर्शन कर प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले थे। शाम 5 बजे के करीब जींद से पानीपत रोड पर निर्जन गांव के पास रोडवेज में शामिल किलोमीटर स्कीम की एक बस ने ओवरटेक करते हुए साधुओं की बुलेरो गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी।

डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची

इस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई। इसमें चारों साधु व ड्राइवर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने साधुओं को गाड़ी से निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची। यहां राजगिरी और विनोद गिरी की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

नरेश गिरी ने बताया कि उन्हें 26 फरवरी को शिवरात्रि पर कुंभ स्नान के लिए जाना था। उनकी गाड़ी कम स्पीड में थी, लेकिन किलोमीटर स्कीम बस के ड्राइवर की लापरवाही के कारण उनके साथ हादसा हुआ है। बस का नंबर भी उन्होंने नोट कर लिया है। मामले की शिकायत पुलिस को दी जाएगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHaryana Accidentharyana newsHindi NewsJind Accidentjind newslatest newsMaha KumbhMaha Kumbh 2025Rohtak PGIदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज